Breaking News

CG News : बिलासपुर के शुभमविहार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शनिवार 8 जनवरी को, पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य

 

बिलासपुर. बिलासपुर में अपोलो हॉस्पिटल के सौजन्य से लगभग विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर शुभमविहार में स्वास्थ्य में शिविर शनिवार 8 जनवरी 2022 को नि:शुल्क परामर्श हेतु उपलब्ध होंगे। इस दिन ऊँचाई, वजन, ऑक्सीजन लेवल, तापमान, पल्स, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी की जांच के साथ गरीबों को दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी किया जाएगा।
बैंकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल एवं शुभम विहार कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलानन्द पांडेय ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए आयोजन के बाबत यह जानकारी भी दी है।
1. अग्रिम पंजीयन आवश्यक हैं। बिना अग्रिम पंजीयन के शिविर में अनुमति नहीं होगी।
2. सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य कोई भी लक्षण हो तो शिविर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
3. यदि किसी ने एक सप्ताह के अंदर विदेश यात्रा या मुंबई, कलकत्ता, दिल्ली, नागपुर से लौटे हो या किसी भी कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये हो तो शिविर में ना आये।
4. कोरोना गाइडलाइंस के अनुरुप मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस के साथ बार बार हाथ सेनेटाइज कर ही शिविर में आये।
5. वैक्सीन की दोनों डोज लेने का प्रमाण पत्र दिखाना आवश्यक होगा।
6. अपने साथ आधार कार्ड अवश्य लाये।
7. शुभमविहार कल्याण समिति अपने सामुदायिक भवन की उपलब्ध क्षमता का मात्र 20त्न अथवा अधिकतम केवल 70 लोगो को ही शिविर में भाग लेने की अनुमति होगी।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech