लखनऊ. राजधानी की बक्शी का तालाब (बीकेटी) विधानसभा 2022 ( UP Assembly Elections 2022 ) में इस बार समाजवादी पार्टी का झंडा लहराएगा। जनता ने तय किया है कि सपा के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुन: प्रदेश का सीएम बनाया जाय। इसलिए कार्यकर्ता अपना बूथ मैनेजमेंट पर गंभीरता से ध्यान दें।
यह आह्वान समाजवादी पार्टी के नेता अनिल यादव ने कही। वे राजधानी लखनऊ के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र में में भ्रमण करते समय कार्यकर्ताओं के बीच किया।उन्होंने कई जगह कार्यकर्ताओं की बैठक कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की अपील की और सपा सरकार में किए गए कार्यों को लोगों से चर्चा की। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का उत्तर प्रदेश से सूपड़ा साफ होने जा रहा है और समाजवादी पार्टी प्रचंड बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।
अन्य पदाधिकारियों ने भी रखी बात
इस अवसर पर उन्नाव से आए सुनील सिंह शिवा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जनविरोधी है। शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है आज के छात्र का भविष्य अंधकार में है क्योंकि स्कूल में शिक्षा या तो बहुत महंगी हो चुकी है या फिर दयनीय स्थिति पर है जिस तरह प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर राजेंद्र मिश्रा उर्फ नीलू चौधरी, शिवराम निषाद ,सुरेश यादव, अविनाश जोशी, प्रीत पांडे, सचिन गुप्ता, अविनाश गुप्ता, अमन गुप्ता, नरेंद्र यादव सहित कई सहयोगी व समर्थक उपस्थित रहे