Breaking News

LKO News : राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज बचाओ अभियान में शिक्षक संघ ने दिया धरना, दी ये चेतावनी

लखनऊ. माध्यमिक शिक्षक संघ ने तेलीबाग स्थित राम भरोसे मैकूलाल इण्टर कालेज के प्रबन्धक के विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज कराये जाने, प्रबन्धतंत्र भंगकर कन्ट्रोलर नियुक्त किए जाने तथा सम्पूर्ण प्रकरण की एसटीएफ से जॉच कराये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा एवं अन्य शिक्षाधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया है।

साथ ही चेतावनी भी दी है कि इस ज्ञापन पर 10 जनवरी, 2022 तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो जिला संगठन सघंर्ष के दूसरे चरण में जिला विद्यालय निरीक्षक/संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगा। आंदोलन की यह घोषणा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संरक्षक डॉ आरपी मिश्र ने राम भरोसे मैकूलाल इण्टर कालेज परिसर में अपरान्ह दो बजे से आयोजित धरना-प्रदर्शन के अवसर पर की।

डॉ.मिश्र ने कहा कि करेंगे संघर्ष
संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ आरपी मिश्र ने बताया कि राम भरोसे मैकूलाल हायर सेकेन्ड्री स्कूल को दान में मिली लगभग 18 एकड भूमि, जिसमे कृषि एवं खेल मैदान की भूमि है, में से कई एकड़ भूमि विद्यालय प्रवन्धक द्वारा उत्तप्रदेश शैक्षिक संस्थाएं (आस्तियों का अपव्यय निवारण) अधिनियम 1974 का उल्लंघन कर अवैध रूप से लीज हस्तारण/विक्रय कर दिया गया है। यहा तक कि छात्रों को पढऩे के लिए आवंटित कक्षों का भी षडन्यत्रपूर्वक दुकानदारों को हस्तान्तरण किया जा रहा है। जिससें विद्यालय ही नहीं जनपद के शिक्षकों में आकाश व्याप्त है और संघर्ष के लिये बाध्य होना पड रहा है।

प्रबंधक पर करोड़ों की भूमि बेचने का आरोप
जिलाध्यक्ष डॉ आरके त्रिवेदी, जिला मंत्री अरूण कुमार अवस्थी, शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, शाखा मंत्री रमेश बहादुर सिंह ने बताया कि राम भरोसे मैकूलाल इण्टर कालेज की करोड़ों रूपये की सम्पति, कृषि एवं खेल के मैदान की भूमि को उ0 प्र0 शैक्षिक संस्थाएं (आस्तियों का अपव्यय निवारण) अधिनियम, 1974 का उल्लघंन कर लीज, हस्तारण/विक्रय करने वाले शिक्षा माफिया प्रबन्धक के विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने, प्रबन्ध तन्त्र को भंगकर कन्ट्रोलर नियुक्त किए जाने तथा सम्पूर्ण प्रकरण की एसटीएफ से उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी व्यक्तियों को दण्डित कराने सम्बन्धी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा एवं अन्य उच्चधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

ये भी पढ़ें …रामभरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज में शिक्षक संघ का धरना अब 21के बजाय 23 को, इसलिए बदली धरने की तारीख

ज्ञापन में की गई मांगो को बल देने के लिए आज विद्यालय इकाई एवें जिला संगठन को पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकाताओं ने प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ आरपी मिश्र के नेतृत्व में राम भरोसे मैकूलाल इण्टर कालेज के परिसर में धरना/प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा आरके त्रिवेदी ने किया। धरने में भारी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए तथा आरोपी प्रबन्धक विरोधी नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें … तेलीबाग के राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज की करोड़ों की जमीन पर भूमाफिया की गिद्ध दृष्टि, शिक्षक संघ ने खोला मोर्चा

ये शिक्षक नेता रहे उपस्थित
आज के धरने में प्रमुख रूप से प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डॉ आरके त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलामंत्री अरूण कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र, आय-व्यय विश्वजीत सिंह, सघंर्ष समिति के संयोजक इनायत उल्लाह खां, संयोजक शिक्षक महासंघ चन्द्र प्रकाश शुक्ल, शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, शाखा मंत्री रमेश बहादुर सिंह उपाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार मिश्र, मीता श्रीवास्तव, राज्य परिषद सदस्य डॉ पीके पन्त, अखिलेश त्रिपाठी, पूर्व कोषाध्यक्ष एमएल गुप्ता, अखिलेश त्रिपाठी, शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, एसपी त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, सुनील दुबे, बीके सिंह, अमरजीत सिंह, रश्मि सक्सेना, आजाद मसीह, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech