बिलासपुर। अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर, आग्रह व्रत अभियान एवं शुभमविहार कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में 8 जनवरी 2022 दिन शनिवार को सुबह 9 बजे से विशाल स्वास्थ्य शिविर निःशुल्क आयोजन सामुदायिक भवन, शिवमंदिर प्रांगण, शुभमविहार, बिलासपुर में किया जाएगा। इसमें अपोलो के जाने माने डाक्टर यथा डॉ अविनाश गुप्ता न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ उपासना ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ एम पी सामल एवं डॉ आर एल भंजा कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ कविता बब्बर गायनोक्लाजिस्ट, डॉ वैभव कौशिक एवं डॉ संजीत बरुवा ऑर्थोपेडिक्स, डॉ विक्रम साहू फिजियोथेरेपिस्ट तथा मुख्य डाइटीशियन व्ही चम्पा के अलावा विभिन्न विशेषज्ञ विशेष रूप से निःशुल्क परामर्श देने हेतु उपस्थित होंगे। इस शिविर में कोरोना गाइडलाइंस के अनुरूप हैल्थ, हाइट, वेट, फीवर, ऑक्सीजन,प्लस, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी की निःशुल्क जांच भी की जाएगी।
इन नंबर्स पर कराएं पंजीयन
व्यवस्था बनाने हेतु अग्रिम पंजीयन करवाने हेतु ललित अग्रवाल 9425532810 एवं अखिलानन्द पांडेय 8269836241 से सम्पर्क किया जा सकता हैं। आमजनता से अपील की जाती हैं कि उक्त अवसर का लाभ उठाने हेतु तत्काल पंजीयन करावे। यह जानकारी ललित अग्रवाल समन्वयक बैंकर्स क्लब, बिलासपुर ने दी है ।