Breaking News

UP News : अटल की कविताओं का सस्वर पाठ 25 को, पुरस्कृत होने के लिए पढि़ए ये खबर

लखनऊ. भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई (Atal Bihari Vajpayee (25 December 1924 – 16 August 2018) was an Indian politician who served three terms as the prime minister of India, की जयंती के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ तथा भाऊराव देवरस सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्ववधान में 25 दिसम्बर को महाविद्यालय के अटल सभागार में अटल जी की रचनाओं का सस्वर पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के लिए राजधानी के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रा छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता पूर्वाह्न ११ बजे से होगी। आयोजक प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी तथा ट्रस्ट के संयोजक प्रोफेसर विजय कर्ण ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी अपना नाम दे सकते हैं। प्रतिभागियों में स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech