Breaking News

GGU News : university के भव्य मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन 18 DEC को, जानिए और क्या हैं कार्यक्रम

गुरु घासीदास जयंती एवं कुल उत्सव पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला

बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में 18 दिसंबर को सुबह 9 बजे से रजत जयंती सभागार में गुरु घासीदास जयंती एवं कुल उत्सव के पुनीत एवं पावन अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन समारोह एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल सहस्त्रबुद्धे, अध्यक्ष अखिल भारतीय तकनीकी परिषद (एआईसीटीई) नई दिल्ली होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी संयुक्त सचिव विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि प्रो. श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक (म.प्र.) शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल करेंगे।

18 दिसंबर को यह है कार्यक्रम
18 दिसंबर, 2021 को गुरु घासीदास जयंती एवं कुल उत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार है- सुबह 9 से 9.15 बजे तक अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारा उद्घाटन। 9.15 से 9.30 बजे तक गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन। 9.30 से 10 बजे तक पंथी नृत्य समूह के साथ रजत जयंती सभागार तक प्रस्थान। 10 से 11.30 बजे तक गुरु घासीदास जयंती एवं कुल उत्सव का कार्यक्रम। अपराह्न 2 से सायं 4.30 बजे तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन। सायं 4.30 से 5 बजे तक समापन समारोह का आयोजन।

होंगी विविध प्रतियोगिताएं
समारोह में गुरु घासीघास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के पुरस्कृत किया जाएगा। गुरु घासीदास जयंती एवं कुल उत्सव के भव्य पर्व पर अनेक गणमान्य नागरिक, समस्त विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे।
सीयू में सम एवं विषम सेमेस्टर एटीकेटी परीक्षा के 14 परिणाम घोषित
Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) ने सम एवं विषम सेमेस्टर एटीकेटी के परीक्षा परिणामों की घोषणा की है, जो इस प्रकार हैं-
अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ- बीटेक प्रथम सेमेस्टर (एटीकेटी) सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इंफर्मेशन टेकनालॉजी इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रीयल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग।
बीटेक दूसरा सेमेस्टर (एटीकेटी) सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इंफर्मेशन टेकनालॉजी इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रीयल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग।
परीक्षा परिणाम की अधिसूचना परीक्षा विभाग द्वारा 13 दिसंबर को जारी किया गया है। अब तक कुल 119 परीक्षा परिणामों की घोषणा हो चुकी है।

 

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech