Breaking News

UP Assembly Elections 2022 : अयोध्या-राम से परहेज करने वाले अब चुनाव देख हर मंदिर में मत्था टेक रहे : डिप्टी सीएम शर्मा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने चुनाव के मौसम में मंदिर मंदिर मत्था टेकने वालों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अभी तक प्रभु श्री राम और अयोध्या धाम का हर स्तर पर परहेज करते थे लेकिन हर मंदिर में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं लेकिन प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जान गई है। प्रोफेसर शर्मा कानपुर में आयोजित युवा उत्थान कार्यक्रम एवं बाद में सीसामऊ विधानसभा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा का चुनाव एक चुनौैती है। यह चुनाव यूपी को सर्वोत्तम बनाने का एक संघर्ष है। एक तरफ जाति धर्म सम्प्रदाय के आधार पर प्रदेश को बांटने वाली ताकतें हैं तो दूसरी ओर भाजपा है जो नौजवानों को रोजगार व रोजगारपरक शिक्षा देकर उनका भविष्य संवारना चाहती है। माफियाओं ने जिन जमीनों पर अवैध कब्जे किए थे। अब वहां सरकार का बुल्डोजर चल रहा है। गरीबों की जिन जमीनों पर अवैध कब्जे करके माफिया अपना मकान बनाते थे अब सरकार उस जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनवा रही है। यह दोनों सरकारों के बीच का अन्तर है। पिछली सरकारों के समय में सरकारी नौकरी मिलना एक सपना होता था पर वर्तमान सरकार ने साढे चार लाख नौजवानों को बिना किसी विवाद के सरकारी नौकरी दी है। इसके साथ ही करीब साढे तीन लाख को संविदा पर भर्ती किया है। करीब 2 करोड लोगों के लिए ओडीओपी के तहत रोजगार के अवसर पैदा किए जिससे कि नौजवान आगे बढ सकें।

गिनाए विकास कार्य
इस अवसर पर डिप्टी सीएम प्रोफेसर शर्मा ने योगी सरकार के कामकाज की उपलब्धियां भी गिनाईं। सरकार के विकास कार्यो की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ विकास की की बयार बह रही है। पांच एक्सप्रेस वे , डिफेन्स कारीडोर , 6 स्थान पर मेट्रो , 250 नए माध्यमिक विद्यालय , 12 नए विश्वविद्यालय , 77 डिग्री नए कालेज सहित तमाम उपलब्धियों के साथ आज यूपी विकास की चरम सीमा पर पहुच गया है। यह काम दूसरे दल की सरकार नहीं कर सकती थी। आज बडी संख्या में नौजवान भाजपा के साथ जुड रहा है। भाजपा का अर्थ है पहले राष्ट्र फिर जनता फिर दल और अन्त में स्वयं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में चार लाख 68 हजार करोड से अधिक के प्रस्ताव आए थे जिनमें से तीन लाख करोड के प्रस्तावों पर काम आरंभ हो चुका है। कोरोना जैसे समय में भी प्रदेश में 65 हजार करोड का निवेश आया था।

विकास कार्यों का किया लोकार्पण
सीसामऊ विधानसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान राशि, आयुष्मान कार्ड का वितरण लाभार्थियों को करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार महापौर प्रमिला पांडे विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विधायक उमेश पासवान, महेश द्विवेदी त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी ,महानगर अध्यक्ष सुनील बजाज जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सांसद अशोक रावत कार्यक्रम में उपस्थित थे

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech