लखनऊ. राजधानी लखनऊ के केकेसी स्थित समाजवादी कैंप कार्यालय पर समाजवादी नेता अनिल यादव ने अपने सहयोगियों के साथ भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई । उन्होंने कहा कि यूपीटीईटी परीक्षा रद्द होने से लाखों नौजवान युवाओं का सपना चूर-चूर कर के रख दिया है क्योंकि नौजवान कितने दिनों से परीक्षा को लेकर दिन रात परीक्षा की तैयारी में जुटे थे।
उन्होंने कहा कि परीक्षा का पेपर लीक होना और फिर रद्द होना भाजपा सरकार की कलुषित मानसिकता को दशार्ता है। जब से भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में आई है तब से सब इंस्पेक्टर परीक्षा का पेपर लीक, यूपीपीसीएल परीक्षा का पेपर लीक, 2018 में यूपी पुलिस का पेपर लीक, अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड का पेपर लीक, स्वास्थ्य विभाग प्रोन्नत पेपर लीक, नलकूप ऑपरेटर पेपर लीक, सिपाही भर्ती में पेपर लीक, शिक्षक भर्ती पेपर लीक, बीएड प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक सहित कई प्रतियोगी परीक्षओं के प्रश्नपत्र लीक हो चुके हैं और इससे सरकार की युवा और बेरोजगार के प्रति मंशा जाहिर हो गई है। मौके पर मौजूद रहने वालों में सुनील सिंह, शिवा, सुनील मौर्या, राजेंद्र मिश्रा, नीलू, अविनाश गुप्ता, राकेश कुमार यादव, देश दीपक, सुधीर भारती, अमन गुप्ता सहित कई समाजवादी कार्यकर्ता और सहयोगी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित यूपीटीईटी की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद सरकार ने पूरी परीक्षा रद्द कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस प्रकरण में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।