Breaking News

Motivational News : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए वर्षा वर्मा को किया सम्मानित

 

लखनऊ. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कमल शक्ति संवाद में समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों एवं निस्वार्थ भाव से समाज के लिए समर्पण के लिए समाजसेवी वर्षा वर्मा को सम्मानित किया। अपने सम्मान से अभिभूत वर्षा वर्मा ने कहा कि महिला शक्ति की प्रतीक के तौर पर एक सशक्त महिला के हाथों सम्मानित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । इस तरह के सम्मान के साथ समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती हैं और दुगने उत्साह के साथ सेवा में मन लगता है। उन्होंने इसके लिए रेशु भाटिया जी एवं रजनी पांडे जी का आभार व्यक्त किया और बेहद सफल और खूबसूरत कार्यक्रम के लिए दिल की गहराइयों से शुभकामनाएं भी दीं।

उल्लेखनीय है कि वर्षा वर्मा मुख्य तौर पर बेसहारा लोगोंं की मदद करती हैं। अस्पताल, भोजन की उपलब्धता से लेकर रहने तक की व्यवस्था करती हैं। कोरोना काल में उन्होंने ऐसे लोगों को शांतिधाम पहुंचाया जो किन्हीं कारणों से मृत हो गए और इस दुनिया में उनका कोई नहीं था तब वर्षा वर्मा अपनी टीम के साथ आगे आईं। लखनऊ में ऐसे कई प्रकरण सबके सामने हैं, जिन्होंने आगे आकर हर संभव मदद की ।

Spread your story

Check Also

Motivational story News in hindi : प्रधान पाठक योगेंद्र गौरहा ने बच्चों की निः शुल्क कोचिंग बिल्हा को किए ₹5100 दान, खूब हो रही सराहना

Motivational story News in hindi : प्रधान पाठक योगेंद्र गौरहा ने बच्चों की निः शुल्क कोचिंग बिल्हा को किए ₹5100 दान, खूब हो रही सराहना

Design & developed by Orbish Infotech