लखनऊ. सेवा से आत्मसन्तुष्टि मिलती है। इसके लिये स्काउटिंग गाइडिंग से अवसर उपलब्ध होते हैं। विकास नगर स्थित पायनियर माण्टसेरी इंटर कालेज में शनिवार को स्ववित्त पोषित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के बिगनर्स स्काउट गाइड शिविर का उदघाटन करते हुए संस्था के अध्यक्ष/जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमर कान्त सिंह ने यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि सभी स्तर के विद्यालयों में यूनिट संचालन नियमित रूप से किया जाय। उन्होंने सीख देते कहा कि नम्र व्यवहार के माध्यम से लोगों के दिलों को जीता जा सकता है, जहॉ एनसीसी जैसे संगठन संघर्ष करना सिखाती हैं वहीं स्काउटिंग गाइडिंग सेवा का पाठ पढाती है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सिंह ने कहा कि कार्य को छोटे या बड़े में विभाजित नहीं करता बल्कि वह एक कर्मयोगी की तरह विचार करता है। यह दुर्भाग्य है कि सफाई करने वाला गन्दगी फैलाने वाले से कम वेतन प्राप्त करता है।
समारोह की अध्यक्षता डॉ आरपी मिश्र ने अपने उदबोधन में जनपद को स्काउटिंग-गाइडिंग के क्षेत्र में आगे बढाने का आह्वान किया। इस शिविर के आयोजन में सहयोग के लिये पायानियर इण्टर कालेज के प्रबन्धक बृजेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक सिंह ने अपने उदबोधन में अपने छात्र जीवन के स्काउटिंग संस्मरण सुनाते हुये कहा कि सेवा का इससें अच्छा अवसर कहीं नहीं है। उन्होंने अपनी शाखाओं में स्काउटिंग गाइडिंग शुरू कराने की घोषणा की।
जिला मुख्यायुक्त डॉ जेपी मिश्र ने कहा विभाग में सभी स्तर की संस्थाओं को महत्व दिए जाने तथा उत्साहवर्धन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वित्तविहीन मान्यता वाले विद्यालयों की गौरवशाली उपलब्धि है। शिविर के एलओसी तथा एसओसी स्काउट राजेन्द्र सिंह हंसपाल ने स्काउटिंग के जन्म व विस्तारी विद्यालय में यूनिट कैसे शुरू करें ? उपयोगी पुस्तकों के बारे, एसओसी गाइड कामिनी श्रीवास्तव ने स्काउटिंग गाइडिंग का वर्गीकरण, लीडर ट्रेनर सुरेन्द्र सिंह यादव ने प्रगातिशील प्रशिक्षण तथा स्काउटिग गाइडिंग के मूल तत्व के बारे में बताया। प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरिवन्द श्रीवास्तव ने कहा कि सदैव से वैचारिक क्रान्ति शिक्षाविदों ने शुरू की किन्तु 19वीं सदी के प्रारम्भ में यह क्रान्ति एक सेनाधिकारी ने शुरू की। शायद यह ब्रिटिश सामाज्य के खिलाफ असंतोष को भांप कर किया गया।
शिविर में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं जिला संरक्षक डॉ आरपी मिश्र, संस्था के अध्यक्ष/जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमर कान्त सिंह, जिला मुख्यायुक्त डॉ जेपी मिश्र, जिला कमिश्नर स्काउट एसडी यादव, जिला कमिश्नर गाइड संगीता अग्रवाल,सहायक जिला कमिश्नर राम उजागर शुक्ल, पायनियर इण्टर कालेज के प्रबन्धक बृजेश सिंह, पायनियर इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या मीना लालचादवानी, पूर्व जिला सचिव इनायत उल्लाह खां, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, डीओसी गाइड मधु हसंपाल, डीओसी स्काउट विश्वजीत सिंह, सहायक लीडर ट्रेनर वासुदेव यादव, हेड क्वार्टर कमिश्नर डॉ. पीके पन्त आईटी प्रभारी अनुराग मिश्र के साथ जनपद जिला संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।