Breaking News

इनोवेटिव आइडिया से महका बुलंदशहर का डाइट,अब बनेगा शैक्षिक भ्रमण केंद्र : प्राचार्य राणा

Diet Principal MS  Rana
Diet Principal MS Rana

लखनऊ. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बुलंदशहर के बदले स्वरूप को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है। इसकी वजह है यहां के प्राचार्य महेंद्र सिंह राणा का बागवानी को लेकर इनोवेटिव आइडिया। इसमें परिसर को तरह-तरह औषधीय पौधों का रोपण कर परिसर को हरियाली युक्त बनाना है। इनमें फुलवारी, किचेन गार्डेन और औषधीय पौधों परिसर को पूरी तरह से संवार दिया है। यह सब प्रकृति प्रेमी प्राचार्य राणा के तीन साल की मेहनत का परिणाम है। कोरोना काल में तो पौधों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। इनमें पीपल,बरगद,अर्जुन, नीम पौधों को गमला में लगाकर नर्सरी भी तैयार की गई और यहां आने वाले आगुंतकों को यह भेंटस्वरूप दिए जाते हैं और वे खुशी-खुशी स्वीकार करते हुए स्वयं प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेते हैं।

पौधरोपण के लिए करते हैं प्रोत्साहित
डाइट परिसर में फलदार और फूलदार पौधों से हरियाली को निहारने के लिए सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं से लोग आते हैं। प्राचार्य राणा उन्हें पौधों की देखभाल, रोपण से लेकर देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं और अपने स्कूल परिसर में ऐसे ही फुलवारी बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आवश्यकतानुसार उन्हें जानकारी के साथ-साथ पौधे भी दिए जाते हैं।

शैक्षणिक भ्रमण केंद्र बनाने का संकल्प
प्राचार्य महेंद्र सिंह राणा के संरक्षण एवं देखरेख में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डायट ) निरंतर अपनी पहचान बनाता जा रहा है, प्राचार्य राणा ने बताया कि पिछले माह 24 जून को संस्थान में ब्लाक के सभी विज्ञान एआरपी शिक्षकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उन्होंने डायट के स्रोतों का प्रयोग करते हुए संस्थान को एक शैक्षणिक भ्रमण केंद्र बनाने का संकल्प लिया जिसमें प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों की शिक्षण संबंधित जटिल संकल्पनाओं को सुगमतापूर्वक समझाया जा सके एव प्रायोगिक रूप से देखने का अवसर प्रदान करते हुए उनके अधिगम को चिरस्थायी बनाया जा सके। बैठक में ब्लाक से आए सभी विज्ञान शिक्षकों (एआरपी) को प्राचार्य ने संस्थान में स्नैक प्लांट(एयर प्यूरीफायर) प्रदान करते हुए सम्मानित किया। बैठक में सभी ने संकल्प लिया कि डायट बुलंदशहर को शैक्षणिक भ्रमण केन्द्र के रूप में तैयार करने हेतु मनोयोग से सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर पर्यावरणविद- डाइट प्राचार्य , जीवविज्ञानी-अरविंद कुमार एवं ब्लॉक से आए विज्ञान शिक्षक (ए.आर.पी.) बैठक में उपस्थित रहे ।

महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं राणा
यहां बताना जरूरी है कि राणा शिक्षा विभाग में कई प्रशासनिक पदों की जिम्मेदारी भी सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। इनमें मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक(एडी बेसिक) लखनऊ मंडल का पद भी शामिल है। प्रदेश की राजधानी में रहते हुए मंडल के सभी जिलों में प्राथािमक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और गुणवत्तायुक्क्त पढ़ाई के लिए विशेष अभियान चलाया था और उसे काफी प्रशंसा भी मिली थी। उनका व्यवहार ऐसा है कि शिक्षक नेता भी बिना किसी शोर-शराबे के अपनी बातें साझा करते थे

Spread your story

Check Also

मूर्तिकला के पर्याय हैं प्रोफेसर लाल जीत अहीर – सेवानिवृत्त हो गए फिर भी कर रहे हैं मूर्तिकला की साधना, बना रहे हैं मूर्तियां

मूर्तिकला के पर्याय हैं प्रोफेसर लाल जीत अहीर - सेवानिवृत्त हो गए फिर भी कर रहे हैं मूर्तिकला की साधना, बना रहे हैं मूर्तियां

Design & developed by Orbish Infotech