बिलासपुर , 19 अक्तूबर . campussamachar.com, आज शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में शनिवार बेगलेस डे पर कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों के द्वारा बहुत सुंदर सुंदर रोल प्ले एवं नुक्कड़ सभा प्रस्तुत कर सबका मन जीत लिया।
शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी कक्षा छठवीं में गए और विद्यार्थियों से बोले की चलो आज आप लोग रोल प्ले करके दिखाईये पहले तो बच्चे नहीं आता, नहीं करेंगे करके मना किया जब वर्मा जी खुद रोल प्ले करके दिखाया तब एक दो बच्चे तैयार हुए फिर बाकी बच्चीयो में भी उत्साह बढ़ा और उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने रोल प्ले करके दिखाया फिर बच्चीयो डर भय खत्म हुआ और एक के बाद एक नुक्कड़ सभा करके दिखाया।
इस तरह कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।
सभी विद्यार्थियों को वर्मा जी मुखर्जी सर, सुमन राजेन्द्र कौशिक, अनिता बोरकर, क्रांति सिंगरोल ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।