Breaking News

DIOS Lucknow : माध्यमिक शिक्षक संघ ने 35 विद्यालयों के वेतन भुगतान के लिए DIOS कार्यालय में किया प्रदर्शन , बैकफुट आये अफसरों ने कहा -जल्द होगा भुगतान , लेकिन संरक्षक डा.आर.पी मिश्र किया बड़ा ऐलान

  • 35 विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान तीन दिवसों में नहीं होता है तो 24 अक्टूबर से जिला संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता प्रतिदिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सायं 3:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रदर्शन करेगे।

लखनऊ 19 अक्टूबर, 2024, campussamachar.com,   लखनऊ जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान की कार्यवाही लेखाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही शुरू कर दी गई है। यह घोषणा जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जयशंकर श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ  द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शन के अवसर पर कही तथा जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से लिखित सूचना भी दी।

देखें VIDEO –

संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं संरक्षक डा.आर.पी मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चंद ने कहा कि वेतन भुगतान की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है किंतु यदि 60 स्थानांतरित शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा उनके कार्यरत 35 विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान तीन दिवसों में नहीं होता है तो 24 अक्टूबर से जिला संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता प्रतिदिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सायं 3:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रदर्शन करेगे।

धरने में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा. आर.पी. मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा. आर.के. त्रिवेदी, जिला मंत्री महेश चंद, कोषाध्यक्ष आर.पी. सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, संघर्ष समिति संयोजक इनायतुल्लाह खान, अनुराग मिश्र, मंजू चौधरी, अनीता शर्मा, डा. एस.के. मणि शुक्ल , पुष्पेंद्र बहादुर सिंह विश्वजीत सिंह, विनीता श्रीवास्तव, डा. अनिल तिवारी, राजेश कुमार द्विवेदी, पुष्पेंद्र कुमार, प्रधानाचार्यगण डा.जी.के. मिश्र, डा.आर.के. सिंह, अजीत सिंह, डा. दिव्या श्रीवास्तव, डॉक्टर एन.के. मणि त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित थे।


 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech