लखनऊ 19 अक्टूबर,campussamachar.com, वैदिक कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेशगंज लखनऊ ( Vaidik Kanya inter college lucknow,) की दसवीं की छात्रा खुशी रस्तोगी ने कमाल कर दिया . खुशी रस्तोगी ने उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतोयिगिता 2024 में नृत्य प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है .प्रदेश के सभी 18 मंडलों के प्रतिभागियों ने इसमें प्रतिभाग किया था और उसमें ख़ुशी रस्तोगी पहले स्थान रहीं .
खुशी की इस उपलब्धि को लेकर विद्यालय के विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल है . विद्यालय( Vaidik Kanya inter college lucknow, ) की प्रधानाचार्य एवं समस्त टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ ने खुशी रस्तोगी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा से न केवल लखनऊ मंडल बल्कि स्कूल परिवार का भी नाम रोशन हुआ है.