Breaking News

CG News : एनटीपीसी सीपत में मना संविधान दिवस, ली गई संविधान की उद्देशिका की शपथ

बिलासपुर. संविधान दिवस के अवसर पर बिलासपुर के एनटीपीसी सीपत (NTPC Sipat Bilaspur) संस्कृति क्लब में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरसी मीणा एजीएम ऑपरेशन रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र कुमार मीणा, केएल मीना, जे ए प्रधान, सोनित कुमार एच आर, प्रवीस मिंज, शीला जोहले, सुषमा महतो आदि उपस्थित रहे। इन सभी अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं संविधान की उद्देशिका का शपथ ले कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्र्म की अध्यक्षता काली महतो अध्यक्ष एससी एसटी एसोसिएशन एनटीपीसी सीपत ने की । कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद मंजारे महासचिव ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सभी यूनियन बीएमएस के आर के साहू, इंटक के संदीप वर्मा,सीटू के मानिकपुरी आदि पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया। बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया और सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech