रायपुर.छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (Swami Atmanand Govt. English Medium School) के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों का सुचारू रूप से संचालन के लिए विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस आशय का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर द्वारा जारी किया गया है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों के लिए गठित किए गए प्रकोष्ठ में संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह अतिरिक्त संचालक को कार्यकारिणी सदस्य, अतिरिक्त मिशन संचालक एवं सहायक संचालक समग्र शिक्षा रायपुर, उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, सहायक प्राध्यापक तथा व्याख्याता (राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा नामित) को सदस्य बनाया गया है।
इसी तरह उप संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर ( SCERT) को प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। सहायक संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर को सहायक प्रकोष्ठ प्रभारी तथा वरिष्ठ शिक्षा सलाहकार को प्रकोष्ठ का सलाहकार बनाया गया है।
Tags Bilaspur (C.G.) campus samachar cg school news cgnews District Education Officer raipur latest news
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन