लखनऊ. उत्तर प्रदेश स्काउट-गाइड के क्रिया-कलापों को अधिक विस्तार देने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जनपद लखनऊ के विद्यालयों में स्काउटिंग के माध्यम से बच्चों को राष्ट्र के प्रति समर्पित, निष्ठावान व चरित्रवान नागरिक बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
स्काउटिंग गाइडिग के प्रति प्रारम्भिक जानकारी देने के लिए प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्याओं को बिगनर्स शिविर के माध्यम से भारत स्काउट गाइड जिला संस्था लखनऊ द्वारा एक योजनाबद्व कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जनपद के CBSE , ICSE तथा यूपी बोर्ड के स्ववित्तपोषित विद्यालयों की संस्थाओं का बिगनर्स शिविर 27 नवम्बर, 2021 को पायनियर इण्टर कालेज, विकास नगर में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उदघाटन पूर्वान्ह 11 बजे जिला संस्था के अध्यक्ष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डा अमर कान्त सिंह करेगें, समारोह की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक तथा प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आरपी मिश्र करेंगे।
इसी श्रृखंला में बेसिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और प्रधानाध्यापिकाओं के शिविर विकास खण्ड स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डॉ. जेपी मिश्र, जिला कमिश्नर स्काउट एसडी यादव, जिला कमिश्नर गाइड संगीता अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, डीओसी गाइड मधु हसंपाल, डीओसी स्काउट विश्वजीत सिंह, डीटीसी संतोष कुमार सिंह, डीटीसी गाइड रीता मौर्या, कार्यालय प्रभारी अनुराग मिश्र के साथ जनपद जिला संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेगे।