लखनऊ , 11 जनवरी,campussamachar.com, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने तीन विश्वविद्यालयों के नए कुलपतियों की नियुक्ति कर दी है . इनमें महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ और मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर शामिल है.
राजभवन से जारी आदेश के अनुसार लखनऊ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर एन बी सिंह ( Prof. N.B. Singh Vice ChancellorKhwaja Moinuddin Chishti Language University, Lucknow ) को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ का कुलपति नियुक्त किया गया है , वह कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष तक विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में अपनी सेवाएं देंगे . प्रोफेसर सिंह वर्तमान में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति हैं और उनका कार्यकाल आगामी दिनों में पूर्ण होने वाला है .
इसी प्रकार डाक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के प्रोफ़ेसर संजीव कुमार को महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय आजमगढ़ का नया कुलपति नियुक्त किया गया है. प्रोफ़ेसर विमला वाई आचार्य (एमिरेटस) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर का कुलपति नियुक्त किया गया है.
इन तीनों विश्वविद्यालयों की स्थापना वर्तमान योगी सरकार ने संबंधित क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विस्तार की दृष्टि से किया है और योगी सरकार के निर्णय की काफी सराहना हो रही है. राज्य सरकार प्रत्येक मंडल में कम से कम एक राज्य विश्वविद्यालय खोलने के अपने लक्ष्य को पूर्ण कर चुकी है और इसे आगे की दिशा में काम चल रहा है.