- इस शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षिका दीपिका श्रीवास्तव ,लक्ष्मी कौशिक ,हेमलता वर्मा ,सुनीता देवांगन प्रधान पाठक लच्छनपुर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं रसोईया शामिल हुए.
बिलासपुर , 12 जनवरी ,campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला हरदी के 90 छात्रों ने शाला के शिक्षकों के नेतृत्व में क्रोकोडाइल पार्क कोदमीसोनार का भ्रमण किया. पढ़ाई के साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है बच्चों को सीखने, समझने का अवसर प्राप्त होता है. विद्यार्थियों ने क्रोकोडाइल पार्क कोटमीसोनार के मगरमच्छ संरक्षण पार्क का भ्रमण किया तथा उस क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त किया . कोटमीसोनार का क्रोकोडाइल पार्क देश में मद्रास (चेन्नई )स्थित क्रोकोडाइल पार्क के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा पार्क है. जून 2006 में कोटमीसोनार में मगरमच्छों की संरक्षण के लिए परियोजना का शिलान्यास किया गया ।
भ्रमण के पश्चात बच्चों ने मगरमच्छ संरक्षण एवं उनके रखरखाव के बारे में जानकारी प्राप्त किया है इसके पश्चात उद्यान में स्थित प्रोजेक्टर हाउस से सभी छात्रों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पूरे क्रोकोडाइल उद्यान के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षिका दीपिका श्रीवास्तव ,लक्ष्मी कौशिक ,हेमलता वर्मा ,सुनीता देवांगन प्रधान पाठक लच्छनपुर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं रसोईया शामिल हुए ।