- आज के कार्यक्रम में बालक- बालिकाएं ग्रामवासी ग्राम के सचिव और पंच,सरपंच और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदस्य गण और रसोईया और स्व सहायता समूह के सदस्य और अध्यक्ष भी उपस्थित रहे .
बिलासपुर , 10 जनवरी,campus samachar.com, आज शासकीय प्राथमिक शाला सेवती दक्षिण बिल्हा में 9 मार्च 1984 से 10 वर्ष तक इस गांव में रहकर शिक्षकीय कार्य संपादित किया और 31 जुलाई 2024 को सेवा निवृत्त होने पर सी के महिलांगे प्रधान पाठक का ग्राम वासियों के द्वारा सम्मान किया गया. सी के महिलांगे द्वारा पढ़ाए गए विद्यार्थियों के द्वारा उनका सम्मान किया गया .
लगभग 41 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के पश्चात अपने प्रथम नियुक्ति वाले स्थान शासकीय प्राथमिक शाला सेवती दक्षिण बिल्हा मैं पहुंच कर बच्चों के बीच नेवता भोज का आनंद उठाया बच्चों को महिलांगें के द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट और पेन देकर सम्मानित किया गया और बच्चों को नियमित और स्वच्छता के साथ स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया .
सभी शिक्षकों और प्रधान पाठको का सम्मान किया गया . इस संस्था में नवनियुक्त प्रधान पाठिका श्रीमती उषा किरण बड़ा का सम्मान शाला प्रबंधन समिति और सी के महिलांगे प्रधान पाठक के द्वारा शाल श्रीफल और डायरी देकर सम्मानित किया गया . सभी ग्राम वासियों को अपने बच्चों को नियमित शाला भेजने के लिए प्रेरित किया गया. सी के महिलांगें के द्वारा अपनी पुरानी यादें सभी बच्चों को सुनाया और बताया गया सभी बच्चे नेवता भोज और गिफ्ट पाकर बच्चे बहुत खुश नजर आए. ग्राम वासियों के द्वारा और उनके पढ़ाया हुए बच्चों के द्वारा सी के महिलांगें का सम्मान से भाव विभोर हो गए और बहुत खुश होकर सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ते लिखते और नियमित उपस्थिति के लिए बच्चों को प्रेरित किया .
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सुंदर लाल यादव सहायक शिक्षक के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया . आज के कार्यक्रम में बालक- बालिकाएं ग्रामवासी ग्राम के सचिव और पंच,, सरपंच और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदस्य गण और रसोईया और स्व सहायता समूह के सदस्य और अध्यक्ष भी उपस्थित रहे और पूरे शिक्षा की स्टाफ भी उपस्थित रहे.