लखनऊ, 10 जनवरी . मौसम में लगातार हो रहे बदलाव और कडाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी बोर्ड के स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाओं की छुट्टी की अवधि बढ़ा दी है . अब आठवीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद रहेंगी जबकि इसके ऊपर 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित की जाएगी . इन विद्यार्थियों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य नहीं रहेगा बल्कि वह ठंड से बचाव के कपड़े पहनकर विद्यालय आ सकेंगे.
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के इस निर्देश से बच्चों को काफी राहत मिली है .प्रबंधन को यह भी निर्देशित किया गया है कि मौसम को देखते हुए कक्षा 9 से 12 तक की कक्षा में सामान्य तापमान बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित करें . लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं . इसकी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक / बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ ही क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी लखनऊ को भी प्रेषित की गई है .
गौरतलब है कि इसके पहले 3 जनवरी 2025 को आदेश जारी कर 4 से 11 जनवरी तक आठवीं तक की छुट्टी कर दी गई थी जबकि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आनलाइन /आफलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किए गए थे .उन्हीं दिशा निर्देशों की अवधि 14 जनवरी तक बढ़ाई गई है.
देखें जिलाधिकारी का आदेश