lucknow university news: 6 जनवरी को अवकाश लेकिन पूर्व से निर्धारित सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी और शिक्षकों को ड्यूटी के बदले मिलेगा …

लखनऊ,  5 जनवरी, campussamachar.com,  लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university )  ने गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया है,  लेकिन 6 जनवरी को होने वाली पूर्व से निर्धारित सेमेस्टर की परीक्षाएं यथा समय  होंगी . विश्वविद्यालय  (lucknow university )के  कुलसचिव   विद्यानंद त्रिपाठी की ओर से जारी किए गए कार्यालय आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विभिन्न शिक्षक समूहों की मांग पर विचार के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय  ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow,)  के  निर्देश पर यह निर्धारित किया गया है कि 6 जनवरी 2025 की परीक्षा के संपादन में सहयोग करने वाले शिक्षकों को नियमानुसार एक दिन का प्रतिकर अवकाश दिया जाएगा .

विश्वविद्यालय (lucknow university ) के कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी की ओर से यह जानकारी सभी संकाय अध्यक्षों , विभाग अध्यक्षों , निदेशक ,  इंचार्ज और सभी प्राचार्य /प्राचार्य  महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ ही शिक्षक संगठनों को भी प्रेषित की गई है.

Spread your story

Check Also

Lohri 2025: खुशियों का पर्व लोहड़ी आज, जानें इसका इतिहास …लोहड़ी नारी-सम्मान का महापर्व – ललित

Lohri 2025: खुशियों का पर्व लोहड़ी आज, जानें इसका इतिहास ...लोहड़ी नारी-सम्मान का महापर्व - ललित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech