लखनऊ, 5 जनवरी, campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university ) ने गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया है, लेकिन 6 जनवरी को होने वाली पूर्व से निर्धारित सेमेस्टर की परीक्षाएं यथा समय होंगी . विश्वविद्यालय (lucknow university )के कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी की ओर से जारी किए गए कार्यालय आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विभिन्न शिक्षक समूहों की मांग पर विचार के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow,) के निर्देश पर यह निर्धारित किया गया है कि 6 जनवरी 2025 की परीक्षा के संपादन में सहयोग करने वाले शिक्षकों को नियमानुसार एक दिन का प्रतिकर अवकाश दिया जाएगा .
विश्वविद्यालय (lucknow university ) के कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी की ओर से यह जानकारी सभी संकाय अध्यक्षों , विभाग अध्यक्षों , निदेशक , इंचार्ज और सभी प्राचार्य /प्राचार्य महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ ही शिक्षक संगठनों को भी प्रेषित की गई है.