Breaking News

Omprakash Sharma -ओमप्रकाश शर्मा : शिक्षक राजनीति में ‘राज’ करने वाले पूर्व MLC ओम प्रकाश शर्मा का जन्म दिन आज , शर्मा गुट उन्हें नमन कर रहा …जानिये कौन सा रिकार्ड उनके नाम है दर्ज

  • बताते हैं कि 90 के दशक में उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि  मतगणना शुरू होने के 2 घंटे के अंदर ही उन्हें प्रथम वरीयता के 50% से अधिक  मत मिल जाते थे . 
  • पहला चुनाव 1970 में  जीतने के  बाद शिक्षक राजनीति में उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ते गए .

लखनऊ , 5 जनवरी, campussamachar.com, शिक्षक राजनीति में आधी सदी तक अपना दबदबा कायम रखने वाले पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा का आज जन्म दिन है . शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा ने 1970 में पहली बार विधान परिषद का चुनाव जीता था। इसके बाद से वह लगातार 48 साल तक आठ बार शिक्षक कोटे से मेरठ क्षेत्र से एमएलसी रहे। इस   पूरी अवधि में ओमप्रकाश शर्मा का ‘शर्मा गुट’  राज्य सरकार के लिए लगातार चुनौती साबित होता रहा। शिक्षकों के मुद्दों पर कई बार ओम प्रकाश शर्मा का सरकार से टकराव भी होता था । मगर हर बार वह सरकार पर भारी पड़ते थे .

वर्ष 1970 से लगातार शिक्षक राजनीति में सक्रिय मेरठ के मूल निवासी पूर्व विधान परिषद सदस्य ओम प्रकाश शर्मा मेरठ शिक्षक सीट से 48 साल से शिक्षक नेता के तौर पर  मेरठ और सहारनपुर मंडल के 9 जिलों का विधान परिषद में प्रतिनिधित्व करते थे लेकिन उनकी पहचान देश और प्रदेश की राजनीति में बड़े शिक्षक नेताओं के रूप में होती थी .

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ओम प्रकाश शर्मा पहली बार 1970 में  चुने गए थे 1970 से 76 तक विधान परिषद सदस्य रहे . 1976 से  78 के बीच चुनाव नहीं हुआ था,  लेकिन उसके बाद 78 से लगातार एमएलसी चुने गए . ओम प्रकाश शर्मा लगातार आठ बार विधान परिषद सदस्य रहे . मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में ओम प्रकाश शर्मा का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है . 48 साल का लगातार विधान परिषद सदस्य होने का रिकॉर्ड रहा .पहला चुनाव 1970 में  जीतने के बाद शिक्षक राजनीति में उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ते गए . वे अंतिम चुनाव हार गए थे .

बताते हैं कि 90 के दशक में उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि मतगणना शुरू होने के 2 घंटे के अंदर ही उन्हें प्रथम वरीयता के 50% से अधिक  मत मिल जाते थे . उनका निधन  जनवरी  2021  को हुआ था . आज  शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा  के जन्म दिन पर पूरे प्रदेश के शिक्षक खास तौर पर माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता के जन्म दिवस को मना कर उन्हें याद कर रहे हैं . उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष, शिक्षकों के मसीहा, विधान परिषद के पूर्व सभापति, शिक्षक दल के नेता ,मेरठ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आठ बार शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न पदों को सुशोभित करने वाले स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा जी को, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ.आर. पी. मिश्र, जिलाध्यक्ष  अनिल शर्मा, जिलामंत्री   महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष  आर .पी. सिंह, आय व्यय निरीक्षक आलोक पाठक सहित जनपद के सभी पदाधिकारियों का जन्म दिन के अवसर पर शत शत नमन किया है .

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech