- संगठन के पदाधिकारियों की DIOS राकेश कुमार से वार्ता में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय.
लखनऊ , 4 जनवरी .campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष /प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ. आर.पी. मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ.आर. के. त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा सहित ०9 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार से दिनांक 3 जनवरी 2025 को पूर्व में प्रेषित ज्ञापन पर बिंदुवार वार्ता की.
👉 जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आर.पी. मिश्र को बताया की लगभग 172 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अवशेषों की अनुमन्यता कर दी गई है धनाबंटन हेतु वित्त नियंत्रक प्रयागराज को भेज दी गई है।जिला विद्यालय निरीक्षक ने अनुमन्यता की सूची उपलब्ध कराई।
👉 एनपीएस से आच्छादित सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के खातों को अपडेट करने के लिए वित्त नियंत्रक धनराशि की मांग की गई है.
👉 चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृति के साथ निर्धारण के लिए लेखाधिकारी से वार्ता कर पत्र जारी किया जाएगा.
👉 जिन विद्यालयों के जीपीएफ खाता अभी चेक नहीं हुए हैं उनकी कोई डेट लगा करके चेक कराया जाएगा और लेखा पर्ची भी दी जाएगी.
👉 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के जीपीएफ और पेंशन प्रकरण उप शिक्षा निदेशक को प्रेषित किए जा रहे हैं.
👉 जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने आश्वस्त किया कि शेष व्यक्तिगत प्रकरण शीघ्र ही निस्तारित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : UP Teachers News : माध्यमिक शिक्षक संघ का तीन दिवसीय 57वां राज्य सम्मेलन 07 जनवरी से आगरा में , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उद्घाटन करेगें …17 प्रस्तावों पर होगी चर्चा
वार्ता में संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आर.पी. मिश्र के साथ महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ.आर. के. त्रिवेदी जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चंद्र, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, विश्वजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आर.पी. सिंह आय व्यय निरीक्षक आलोक पाठक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
शिक्षकों के नाम देखने के लिए नीचे क्लिक करें