Breaking News

World Braille Day | Rajkeeya Drishti Badhit Inter College Lucknow : विद्यालय में सत्संग टीम के नेतृत्व में ब्रेल लिपि के जनक लूई ब्रेल का जन्मदिन उत्सव से मना , छात्राओं के लिए उपहार और खाने पीने का हुआ प्रबंध

  • कालेज के शिक्षकों ने भी अपनी गायन और वादन की प्रतिभा से परिचय कराया . प्रधानाचार्या संतोष मैडम ने इस सहयोग के लिए सत्संग टीम का आभार व्यक्त किया.

लखनऊ , 4 जनवरी .campussamachar.com,  सत्संग टीम के नेतृत्व में मोहन रोड स्थित राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इंटर कॉलेज लखनऊ (Rajkeeya Drishti Badhit Inter College Lucknow ) में आज ब्रेल लिपि के जनक लूई ब्रेल का जन्मदिन ( World Braille Day)  उत्सव के रूप में  धूमधाम से मनाया गया. छात्राओं के लिए उपहार और खाने पीने का प्रबंध किया गया. छात्राओं ने भी अपने वादन और गायन से मन मोह लिया.#World Braille Day

lucknow school news : . समाज सेवी संतोष साहू के नेतृत्व में सत्संग टीम के सक्रीय सदस्य व्यंग्यकार अलंकार रस्तोगी, सोनिका रस्तोगी, वान्या,सुबोध , रामकृष्ण साहू , अवधेश , ख़ुशबू , श्वेता, अरुनिमा,रामखिलावन ,प्रकाश, अशफाक, ने सक्रीय योगदान किया. कालेज के शिक्षकों ने भी अपनी गायन और वादन की प्रतिभा से परिचय कराया . प्रधानाचार्या संतोष मैडम ने इस सहयोग के लिए सत्संग टीम का आभार व्यक्त किया.

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech