- प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि सम्मेलन के विचारार्थ 15 प्रस्ताव प्रेषित किए जाएगें .
लखनऊ , 4 जनवरी 2025, campus samachar.com उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का तीन दिवसीय 57वां राज्य सम्मेलन का दिनांक 07 जनवरी, 2025 को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उद्घाटन करेगें। मुफीद ए आम इंटर कॉलेज आगरा में प्रातः 11:00 बजे से हो रहे इस राज्य सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेशीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी करेगे। राज्य सम्मेलन मे प्रदेश भर से लगभग 5000 से अधिक शिक्षक प्रतिनिधि सम्मलित होगें।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि सम्मेलन के विचारार्थ 15 प्रस्ताव प्रेषित किए जाएगें – जिनमें माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड अधिनियम की शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा-21, पदोन्नति सम्बन्धी धारा-12 और प्रधानाचार्यो की तदर्थ पदोन्नति सम्बन्धी धारा-18 की बहाली, पुरानी पेेंशन योजना की बहाली, शिक्षकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितकरण एवं वेतन भुगतान, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन का लाभ अनुमन्य कराने आदि मांगों पर व्यापक विचार विमर्ष कर आवश्यक निर्णय किय जाएगे।
जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि राज्य सम्मेलन में लखनऊ से अधिक से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की प्रतिभगिता के लिए जिला संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में समीक्षा के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से लगभग 300 से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने राज्य सम्मेलन में सहभागिता के लिए सहमति दी है।
बैठक में प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल षर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, सदस्य राज्य परिषद विश्वजीत सिंह, प्रधानाचार्य शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक अनिल वर्मा, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।