Breaking News

bilaspur school news : विकासखंड स्तरीय नवोदय विद्यालय मेगा टेस्ट का हुआ आयोजन, इन्हें मिला विशेष सम्मान

  • इस फाइनल मॉक टेस्ट के टॉप 10 परीक्षार्थी को आकर्षक पुरस्कार व उनके शिक्षक को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण – पत्र से सम्मानित किया गया। अपने संकुल के मॉक टेस्ट में सर्वाधिक विद्यार्थी शामिल करने वाले बाका सीएससी मनहरण लाल ध्रुव को सम्मानित किया व संकुल स्तर पर मॉक टेस्ट आयोजित करने वाले सभी सीएससी को सम्मानित किया गया।

बिलासपुर  , 4 जनवरी 2025, campus samachar.com,  नि:शुल्क कोचिंग “शिक्षा एक सेवा टीम” बिल्हा के द्वारा विगत 3 वर्षों से बिल्हा क्षेत्र के मेघावी छात्रों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी शाला समय के पश्चात जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में कराई जा रही है.  इसी टीम के तत्वाधान में आज प्रथम बार विकास खण्ड स्तरीय निःशुल्क नवोदय विद्यालय मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया ।

इसके अंतर्गत संकुल स्तर पर चार मॉक टेस्ट आयोजित किए गए जिसका फाइनल मॉक टेस्ट आज 4 जनवरी 2025 को शासकीय सूरजमल अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिल्हा में सुबह 10 बजे से आयोजित किया। यह मॉक टेस्ट बच्चों को परीक्षा के वातावरण से परिचित कराता है और परीक्षार्थी को कमजोरियों को पहचानने में मदद करने के साथ ही आत्मविश्वास को बढ़ाने, परीक्षा के तनाव को कम करने, अपने कमजोर विषय का आंकलन करने , समय प्रबंध आदि करने मदद करता है। इस विकास खंड स्तरीय मॉक टेस्ट में बिल्हा ब्लॉक के 30 संकुल से चयनित टॉप 5 बच्चों को इस फाइनल मॉक टेस्ट में शामिल हुए ।

bilaspur  news : इस फाइनल मॉक टेस्ट में विकास खण्ड के चयनित 139 परीक्षार्थी शामिल हुए। आज के इस मेगा टेस्ट में मुख्यातिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनीता ध्रुव, अध्यक्षता संकुल सूरजमल प्राचार्या संगीता कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि विकास खंड स्त्रोत समन्वयक बिल्हा (ग्रामीण) देवी प्रसाद चंद्राकर, शहरी स्त्रोत समन्वयक बिल्हा वासुदेव पाण्डेय, डॉ आर सी अग्रवाल पूर्व प्राध्यापक व अन्य के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होना है।

कार्यक्रम आयोजन में शैक्षिक संकुल समन्वयक केशव वर्मा, सुनील कुमार पाण्डेय, संदीप दुबे, राकेश शुक्ला, डी एन यादव , दीप्ति अल्फेड, अजय साहू , ओमप्रकाश वर्मा, अनिल तिवारी व योगेंद्र गौरहा, साधराम मरकाम, पुनीराम साहू, राजेश यादव, कलेश्वर साहू, श्वेता केशरी,अनिल वर्मा, सुनील लहरे, दीपिका श्रीवास्तव, तृप्ति यादव, निगार सुल्ताना, ममता कोरी, विश्वनाथ शर्मा, दिलीप पाटले, अमित मनहर, मदन एक्का, हजारी कौशिक , दीपिका शर्मा व अन्य सभी सीएसी, शिक्षकों, पालकों का प्रमुख योगदान है। इस फाइनल मॉक टेस्ट के टॉप 10 परीक्षार्थी को आकर्षक पुरस्कार व उनके शिक्षक को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

bilaspur school news today  : अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण – पत्र से सम्मानित किया गया। अपने संकुल के मॉक टेस्ट में सर्वाधिक विद्यार्थी शामिल करने वाले बाका सीएससी मनहरण लाल ध्रुव को सम्मानित किया व संकुल स्तर पर मॉक टेस्ट आयोजित करने वाले सभी सीएससी को सम्मानित किया गया। विकास खण्ड बिल्हा के शिक्षक श्रवण कुमार जगत जिन्होंने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं हेतु अपने विद्यालय के सर्वाधिक बच्चों का फॉर्म भरवाया उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।

आज के इस टेस्ट का केंद्राध्यक्ष साधराम मरकाम रहा। इस मॉक टेस्ट में प्रथम स्थान समीक्षा ध्रुव, द्वितीय अविनाश वर्मा, तृतीय यश साहू, चतुर्थ पल्लवी कोसले, पांचवा अवनीश श्रीवास, छठवां रचित राज खरे, सातवां शेखर राज कोसले, आठवें दिशा साहू, नवां आरुष वस्त्रकार, दसवें स्थान पर नव्या रात्रे रहा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech