- यह पहला अवसर होगा जब कोई भी उप-राष्ट्रपति केन्द्रीय विश्वविद्यालय के समारोह में शामिल होंगे।
बिलासपुर, 02 जनवरी,campussamachar.com, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor ) ने दिनांक 31 दिसंबर, 2024 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विण्णुदेव साय जी से रायपुर में भेंट की तथा पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने मुख्यमंत्री जी को दिनांक 15 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाले गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री जी ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए आगामी कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor ) ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि दिनांक 15 जनवरी, 2025 को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के परिसर में भारत गणराज्य के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह की गरिमा बढ़ाएंगे। यह पहला अवसर होगा जब कोई भी उप-राष्ट्रपति केन्द्रीय विश्वविद्यालय के समारोह में शामिल होंगे।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor ) ने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविदयालय छत्तीसगढ़ का एकमात्र केन्द्रीय शैक्षणिक संस्थान है जिसे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के द्वारा प्रदत्त ए++ ग्रेड तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा ग्रेडेड ऑटोनॉमी केटेगरी वन की स्वायत्ता प्राप्त है। कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने बताया कि ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में दो शैक्षणिक सत्रों के कुल 279 विद्यार्थियों को उपाधि एवं गोल्ड मेडल प्रदान किये जाएंगे।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor ) ने कहा कि इस भव्य एवं गरिमापूर्ण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विण्णुदेव साय जी के शामिल होने पर विश्वविद्यालय में हर्ष का वातावरण है। कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor ) ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग एवं मार्गदर्शन से विश्वविद्यालय में निरंतर प्रगति के कार्य संपादित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय द्वारा शोध, अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय नवीन सोपानों को छूएगा।