Breaking News

bilaspur school news : प्राथमिक शाला हरदीपारा के प्रधान पाठक योगेन्द्र कुमार गौरहा जी ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर शाला में कराया न्योता भोज , बच्चों को खीर-पूरी, गुलाब जामुन, केला, अचार, पापड़…

  • इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोरबी के सरपंच  कपिल नारायण साहू जी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. आर.एन. टेकाम, संकुल प्राचार्या श्रीमती चैताली दास, संकुल समन्वयक  मनहरण लाल धुर्वे के द्वारा सभी शालाओं के रसोईया, भोजन बनाने में सहयोग करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सफाई कर्मियों को वाटर ट्रे प्रदान कर सम्मानित किया।

बिलासपुर, 02 जनवरी,campussamachar.com,  प्रधान मंत्री पोषण शक्ति आहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे न्योता भोजन कार्यक्रम के तहत आज एक जनवरी 2025 को संकुल केंद्र बांका के शास. प्राथ. शाला हरदीपारा के प्रधान पाठक योगेन्द्र कुमार गौरहा ने अपने पिता पूर्व प्रधान पाठक स्व. श्री अंजनी कुमार गौरहा के पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम पंचायत कोरबी के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को न्योता भोजन कराया।

न्योता भोज में मध्यान्ह भोजन के साथ, खीर-पूरी, गुलाब जामुन, केला, अचार, पापड़, टमाटर की चटनी और मिक्स वेज पाकर बच्चे भोजन का आनंद उठाया।

इस न्योता भोज में सरपंच, पंचगण, शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्य गण पालक, संकुल केन्द्र बांका के सभी स्कूलों के शिक्षक सहित सभी आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता, सहायिका, महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने न्योता भोज का आनंद उठाया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोरबी के सरपंच  कपिल नारायण साहू जी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. आर.एन. टेकाम, संकुल प्राचार्या श्रीमती चैताली दास, संकुल समन्वयक  मनहरण लाल धुर्वे के द्वारा सभी शालाओं के रसोईया, भोजन बनाने में सहयोग करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सफाई कर्मियों को वाटर ट्रे प्रदान कर सम्मानित किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech