लखनऊ , 1 जनवरी 2025 ,campussamachar.com, उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ( Ashish Patel ) की मुश्किलें कम होने का नाम ले नहीं ले रही हैं. प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागीय प्रोन्नति के मामले में घपलेबाजी के गंभीर आरोप लगाकर प्रदेश में तहलका मचाने वाली अपना दल कमेंरावादी की नेता डाक्टर पल्लवी पटेल ने अब इस मामले में एक चिट्ठी राज्यपाल को दी है .
डाक्टर पल्लवी पटेल ने इस पत्र में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ( Ashish Patel ) के खिलाफ विभिन्न प्रकार के कार्यों की जांच करने के लिए एसआईटी गठन करने का आग्रह किया गया है . इस पत्र में आशीष पटेल के कामकाज को लेकर भी कई सवाल खड़े किए गए हैं कि उन्होंने नियमों की अनदेखी करते हुए कई कार्य किए हैं .
इस पत्र के साथ उस चिट्ठी का भी जिक्र किया है जिसमें उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज सेवा संघ द्वारा अवगत कराया गया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा भ्रष्टाचारयुक्त असंवैधानिक कार्यवाही करते हुए विभागाध्यक्ष के पद प्रोन्नति के माध्यम से भर दिए गए हैं. जो नियमानुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने थे। राज्सेयपाल से आग्रह किया गया है कि कृपया प्राविधिक शिक्षा के छात्रों एवं शिक्षकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए इस विभागीय भ्रष्टाचार के विरुद्ध S.I.T. गठित करते हुए जिम्मेदार एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए दंडित करें . साथ ही 09-12-2024 को D.P.C. के माध्यम से दिए गए शासनादेश को तत्काल निरस्त करने का कष्ट करें।
इस पत्र के बाद अब सियासी पारा और चढ़ने की संभावना जताई जा रही है , इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि डाक्टर पल्लवी पटेल की बड़ी बहन अनुप्रिया पटेल के बीच राजनीतिक विरासत की जंग चल रही है और आशीष पटेल ( Ashish Patel ) केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं , जो योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री भी हैं .
उल्लेखनीय है कि विधानसभा में भी सत्र के दौरान विधायक डाक्टर पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ( Ashish Patel ) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और विभागीय प्रोन्नति में आरक्षण नियमों की अनदेखी करते हुए भ्रष्टाचार की बात कही थी. इसके बाद धरना भी दिया था. इस पूरे मामले में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ( Ashish Patel ) अपना बचाव करते दिख रहे हैं और वह इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर रहे हैं. उन्होंने इन आरोपों के मद्देनजर हाल ही में एक्स पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट कर अपनी सफाई पेश की थी और यह भी बताया था कि उन्होंने उनके खिलाफ साजिशन इस तरह की बातें कही जा रही है .
देखें पत्र