लखनऊ, 17 दिसंबर , campussamachar.com,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) की ओर से कल 18 दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में शिक्षकों का धरना प्रदर्शन होने जा रहा है. शर्मा गुट के नेताओं ने इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकतलगा दी है.
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने अब तक की गई तैयारी की समीक्षा करने के लिए कार्यालय पर संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष /प्रवक्ता डाक्टर आर पी मिश्र , महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेश प्रादेशिक मंत्री डॉ आर के त्रिवेदी एवं लखनऊ जनपद के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चर्चा विचार विमर्श किया .
up teachers news, : गौरतलब है कि शिक्षक संघ विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर में लगातार आंदोलन कर रहा है . इन मांगों में शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा है. इसके साथ ही पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने जैसी कई मांगे शामिल है. प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) कार्यालय पर धरना प्रदेश सरकार की शिक्षकों के प्रति उपेक्षात्मक नीतियों के विरोध में आयोजित है। संगठन ने जनपदीय एवं मण्डलीय संघर्ष कार्याक्रमों के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21, शिक्षकों की पदोन्नति सम्बन्धी धारा 12 तथा प्रधानाचार्य की तदर्थ पदोन्नति सम्बन्धी धारा 18 बहाल, किए जाने पुरानी पेंशन लागू किए जाने, शिक्षको को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने, तदर्थ शिक्षकों को पूर्ण वेतन भुगतान एवं विनियमितीकरण किए जाने, वित्त विहीन एवं व्यवसायिक शिक्षकोें को समान कार्य के लिए समान वेतन भुगतान किए जाने आदि 24 सूत्रीय मांगों के ज्ञापन दिए गए थे किन्तु उन पर कार्यवाही नही की गई है। जिससे प्रदेश के शिक्षकों में आक्रोष व्याप्त है और प्रदेश के शिक्षक दिनांक 18 दिसम्बर, 2024 को शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय पर धरना देकर अपनी मांगोे को पूरा किए जाने की मांग करेगें।