- संघ के वरिष्ठ प्रचारक चम्पतराय ने आवाहन करते हुए कहा की ,सभी हिन्दू धर्मावलंबी संगठित होकर समाज के उत्तरोत्तर उत्थान एवं राष्ट्र को मजबूत एवं पराक्रमी सशक्त देश बनाने का सामूहिक प्रयत्न करें तभी हमारा देश विश्व गुरु बन सकेगा।
लखनऊ, 17 दिसंबर , campussamachar.com, विश्व हिंदू परिषद ( Vishva Hindu Parishad -VHP ) द्वारा आयोजित धर्म रक्षा निधि पूजन कार्यक्रम सरस्वती कुंज निराला नगर के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सनातन धर्मियों ने हिन्दू समाज को मजबूत एवं निर्भीक बनाने तथा भारतवर्ष को सशक्त राष्ट्र एवं विकसित देश बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।
विश्व हिंदू परिषद ( Vishva Hindu Parishad -VHP ) की ओर से आयोजित धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम में उपस्थित सनातन धर्मियों को सम्बोधित करते हुए विहिप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या ( Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra ) के महासचिव चम्पतराय जी ने कहा कि , हिन्दू समाज सनातन काल से ही समृद्ध , शक्तिशाली एवं संगठित रहा है कालांतर में मुस्लिम आक्रांताओं एवं ईसाई विधर्मियों ने सनातन संस्कृति को छिन्नभिन्न एवं पराभव की ओर ले जाने का लगातार प्रयास किया है यही काम अब स्वार्थी एवं सत्तालोलुप राजनैतिक दल से जुड़े हुए लोग कर रहे हैं जिन्हें मुहतोड़ जवाब देने एवं हिन्दू संस्कृति की ध्वजा पताका समूचे विश्व मे लहराने के लिए विश्व हिंदू परिषद कटिबद्ध एवं प्रतिबद्ध है तथा समाज को संगठित एवँ एकजुट करने का प्रभावी प्रयास कर रहा है।
संघ के वरिष्ठ प्रचारक चम्पतराय ने आवाहन करते हुए कहा की ,सभी हिन्दू धर्मावलंबी संगठित होकर समाज के उत्तरोत्तर उत्थान एवं राष्ट्र को मजबूत एवं पराक्रमी सशक्त देश बनाने का सामूहिक प्रयत्न करें तभी हमारा देश विश्व गुरु बन सकेगा।
Vishva Hindu Parishad -VHP news : कार्यक्रम का संचालन करते हुए विहिप संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि , विश्व हिंदू परिषद समाज मे व्याप्त ऊंच नीच छुवाछुत एवं कूरीतियों को दूर कर वैभवशाली समाज बनाने का बहुआयामी कार्य कर रहा है हम सब का दायित्व बनता है कि , समाज एवं धर्म को मजबूत बनाने के लिए प्रभावी पउपक्रम करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ विहिप नेता मुरलीधर ने किया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक , रूल ऑफ लॉ सोसायटी (अवध) क्षेत्र संयोजक शोमेश वर्धन सिंह , महामना मालवीय मिशन (अवध) क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , संघविचारक , दिनेश सिंह , समाज सेवी पवन श्रीवास्तव ,संघ विचारक विकास सिंह ,व्यवसायी कन्हैया लाल , एडिशनल सालिसिटर जनरल सूर्य भान पाण्डेय , एम०एल०सी राकेश सिंह , समाजसेवी रानी संयोगिता सिंह चौहान ,रणविजय सिंह , पंकज त्रिपाठी , समाजसेविका मनीषा कपूर आदि लोग उपस्थित रहे।