- सम्मेलन का उद्घाटन आज 17 दिसंबर को अपराह्न 1:00 बजे होगा जबकि कवि सम्मेलन शाम 7:00 बजे किया जाएगा.
लखनऊ, 17 दिसंबर. campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट) का 55 वां प्रांतीय सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन में मिर्जापुर में आज 17 दिसंबर से किया जा रहा है. संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष नंदकुमार मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम सरदार पटेल अतिथि निवास विंध्याचल मीरजापुर में 17 , 18 व 19 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जा रहा है .
सम्मेलन का उद्घाटन आज 17 दिसंबर को अपराह्न 1:00 बजे होगा जबकि कवि सम्मेलन शाम 7:00 बजे किया जाएगा. मिश्र के अनुसार जिला मंत्रियों का प्रतिवेदन 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा जबकि शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन अपराह्न 1:00 बजे से किया जा रहा है . महामंत्री का प्रतिवेदन एवं कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे प्रस्तुत की जाएगी और सम्मेलन का समापन अपराह्न 1:00 बजे होगा.
इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह , महामंत्री आशीष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नंदकुमार मिश्र, सम्मेलन के प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ श्याम नारायण तिवारी, मंडलीय अध्यक्ष और अधिवेशन के संयोजक रमेश कुमार द्विवेदी, सम्मेलन प्रभारी और पार्टी उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह और प्रधान संयोजक डॉ जितेंद्र सिंह पटेल का मार्गदर्शन है . इस सम्मेलन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं भाग ले रहे हैं . सम्मेलन में प्रदेश की शैक्षिक व्यवस्था के साथ-साथ शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों / समस्याओं के साथ ही शैक्षिक संवर्धन के लिए विचार विमर्श किया जाएगा.