- शीघ्र हो नोशनल वेतन वृद्धि देकर पेंशन पुनरीक्षण -ओ पी त्रिपाठी
लखनऊ , 8 दिसंबर,campussamachar.com, उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) ने कतिपय मंडलीय उप शिक्षा निदेशकों (DDR education ) द्वारा शिक्षको की सेवानिवृति अधिवर्षता आयु तीस जून को लेकर की गयी जिज्ञासाओं के बहाने नोशनल वेतन वृद्धि देने के मामले को लटकाये जाने का आरोप लगाया है।
संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहाँ जारी अपने बयान मे कहा कि शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय तीन की धारा 21 में स्पष्ट प्रावधान है कि कोई भी आचार्य अथवा अध्यापक की सेवानिवृति अधिवर्ष वय दो जुलाई से तीस जून के मध्य में किसी तिथि को पड़ता है, तो उस दशा को छोड़ कर जबकि वह स्वयं सेवा विस्तार न लेने हेतु अपनी जन्म तिथि के दो माह पहले लिखित सूचना न दे दे उसकी अधिवर्ष वय स्वयमेव तीस जून प्रदान किया जायेगा। साथ ही साथ इस अवधि में उसे सभी प्रकार की सुवि धाये समान रूप से प्रदान करने की व्यवस्था है।
यह अधिकरियो की प्रवृति सरकारी सुबिधाओ को वास्तविक रूप से धरातल पर शिक्षको एवं कर्मचारियों को अर्थात लाभार्थी तक न पहुँचाने की सुनियोजित साजिश है. विदित हो कि शैक्षिक सत्र के मध्य शिक्षकों को सेवानिवृति करने का प्रावधान नहीं है, जब तक वह लिखित रूप से दो माह पूर्व सूचना दे कर अपनी जन्म तिथि पर सेवानिवृति होने का आग्रह न करे। यह व्यवस्था शिक्षा के व्यापक हित में शासन द्वारा प्रविधानित व्यवस्था है। ये अधिकारी या तो जानते नही अथवा जानबूझ कर मामले लटकाने की सोची समझी साजिश कर रहे है। उनके इस शिक्षक कर्मचारी विरोधी प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने की आवश्यकता है।