Breaking News

 UP Teachers News : पेंशन के लिए नोशनल वेतन वृद्धि हेतु शिक्षा अधिकारियों की जिज्ञासा पर पांडेय गुट ने जताया रोष

  •   शीघ्र हो नोशनल वेतन वृद्धि देकर पेंशन पुनरीक्षण -ओ पी त्रिपाठी
     

लखनऊ , 8 दिसंबर,campussamachar.com,   उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) ने कतिपय मंडलीय उप शिक्षा निदेशकों (DDR education ) द्वारा शिक्षको की सेवानिवृति   अधिवर्षता आयु तीस जून को लेकर की गयी जिज्ञासाओं के बहाने नोशनल वेतन वृद्धि देने के मामले को लटकाये जाने का आरोप लगाया है।

संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहाँ जारी अपने बयान मे कहा कि शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय  तीन की धारा  21 में स्पष्ट प्रावधान है कि कोई भी आचार्य अथवा अध्यापक की  सेवानिवृति अधिवर्ष वय दो जुलाई से तीस जून के मध्य में किसी तिथि को पड़ता है,  तो उस दशा को छोड़ कर जबकि वह स्वयं सेवा विस्तार न लेने हेतु अपनी जन्म तिथि के दो माह पहले लिखित सूचना न दे दे उसकी अधिवर्ष वय स्वयमेव तीस जून प्रदान किया जायेगा। साथ ही साथ इस अवधि में उसे सभी प्रकार की सुवि धाये समान रूप से प्रदान करने की व्यवस्था है।

यह भी पढ़ें :  Bhaurao Devras Sewa Nyas : भाऊराव देवरस सेवा न्यास का पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान समारोह 16 दिसंबर को, इन्हें मिलेगा सम्मान

यह अधिकरियो की प्रवृति  सरकारी सुबिधाओ को वास्तविक रूप से धरातल पर शिक्षको एवं कर्मचारियों को अर्थात  लाभार्थी तक न पहुँचाने की सुनियोजित साजिश है.  विदित हो कि शैक्षिक सत्र के मध्य शिक्षकों  को सेवानिवृति करने का प्रावधान नहीं है,  जब तक वह लिखित रूप से दो माह पूर्व सूचना दे कर अपनी जन्म तिथि पर सेवानिवृति होने का आग्रह न करे। यह व्यवस्था शिक्षा के व्यापक हित में शासन द्वारा प्रविधानित व्यवस्था है। ये अधिकारी  या तो जानते नही अथवा जानबूझ कर मामले लटकाने की सोची समझी साजिश कर रहे है। उनके इस शिक्षक कर्मचारी विरोधी प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech