- कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण ने बताया कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
लखनऊ , 7 दिसम्बर , campussamachar.com, भाऊराव देवरस सेवा न्यास ( Bhaurao Devras Sewa Nyas ) द्वारा आयोजित पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान समारोह 2024 का आयोजन 16 दिसंबर 2024 को अपराह् 2:00 बजे से माधव सभागार सरस्वती शिशु मंदिर परिसर निराला नगर लखनऊ में आयोजित किया जाएगा.
lucknow news today : कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण ने बताया कि 30वें युवा साहित्यकार सम्मान के विशिष्ट सारस्वत आयोजन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रमोद कुमार वर्मा कुलपति महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय उमरियापान मध्य प्रदेश होंगे , जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार झा सचिव दिल्ली संस्कृत अकादमी नई दिल्ली करेंगे. न्यास के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल, संयुक्त सचिव जितेंद्र अग्रवाल, संयोजक प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण , सचिव न्यास राहुल सिंह इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
Bhaurao Devras Sewa Nyas : इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले साहित्यकारों में राघव शुक्ल लखीमपुर खीरी को काव्य विधा में सम्मानित किया जाएगा. इसी प्रकार उज्जवल मल्हवनी शिवपुरी मध्य प्रदेश को कथा साहित्य में , श्रीमती संतोष रिचा राया मथुरा उत्तर प्रदेश को बाल साहित्य में, रवि शंकर उपाध्याय पटना बिहार को पत्रकारिता में , डाक्टर विश्व बंधु अगरतला त्रिपुरा को संस्कृत विद्या में और मधुसूधनन कलैचेलवन चेन्नई तमिलनाडु को तमिल भाषा में साहित्यिक संवर्धन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण ने बताया कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.