Breaking News

lucknow news today : शिव पुराण कथा 8 दिसंबर से, पूर्व संध्या पर निकली कलश यात्रा…गौरा दुल्हन बनके बैठी आज मेरे भोला आयेंगे

  • महिला सत्संग मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती कमलेश दुबे ने बताया कि 8 दिसंबर से 14 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कथा व्यास आचार्य पं. गोविंद मिश्रा शिव पुराण कथा सुनायेंगे और सांय 6 बजे से 9 बजे तक वृंदावन के कलाकार रासलीला प्रस्तुत करेंगे।

लखनऊ , 7 दिसम्बर ,  campussamachar.com,  बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से महिला सत्संग मण्डल द्वारा विश्वनाथ मन्दिर के 33वें स्थापना दिवस के मौके पर श्रीरामलीला पार्क सेक्टर-’ए’ सीतापुर रोड योजना कालोनी में 8 दिसंबर से शुरू होने वाले शिव पुराण कथा व रासलीला की पूर्व संध्या पर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी।

यात्रा में शिव पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। मन्दिर परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा राम-राम बैंक चौराहा, सर्वेश्वरनाथ मन्दिर, महादेव होटल चौराहा, सेक्टर-’ए’ सीतापुर रोड योजना कालोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस विश्वनाथ मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में सिर पर मंगल कलश रखे महिलायें शंखनाद, ढोल नगाड़ों की धुन पर भजन-कीर्तन व भगवान के जयकारे लगाते हुये चल रही थी।

वहीं ‘‘शिव भोला कै महिमा अपार…’’, “गौरा दुल्हन बनके बैठी आज मेरे भोला आयेंगे…”, “दशरथ जी के लाल राघव दरस कब होहिये… व ‘‘भज ले मन राम-राम-राम सियाराम…’’ जैसे संकीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। भक्तों ने जगह-जगह कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया। कलश यात्रा में कमलेश दुबे, वरुण श्याम पाण्डेय, जेएन दुबे, सावित्री सिंह, रामकुमारी सोनी, सपना शुक्ला, मिथिलेश सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, मीरा पाण्डेय, शाश्वत पाठक, कौशल किशोर पाण्डेय, शम्भू शरण वर्मा, मंजू गुप्ता, शशि निगम, जावंती दुबे, मोहन, बसंती सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

महिला सत्संग मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती कमलेश दुबे ने बताया कि 8 दिसंबर से 14 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कथा व्यास आचार्य पं. गोविंद मिश्रा शिव पुराण कथा सुनायेंगे और सांय 6 बजे से 9 बजे तक वृंदावन के कलाकार रासलीला प्रस्तुत करेंगे। 15 दिसम्बर को पूर्णाहुति व विशाल भण्डारे के साथ शिव पुराण कथा का समापन होगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech