- महाविद्यालय प्राचार्य, प्रोo विनोद चंद्रा ने विभाग के शिक्षकों, प्रो रश्मि सोनी, डॉ मनीष मिश्रा एवं सभी शोधर्थियों को शुभकामनाएं दी।
- प्राचार्य कक्ष में सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।
लखनऊ , 7 दिसम्बर , campussamachar.com, श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज ( Shri Jai Narain Misra Post Graduate College) के शिक्षा शास्त्र विभाग की शोध निर्देशिका प्रो० रश्मि सोनी के अंतर्गत शोध कर रही तीन शोधार्थीयो, नैंसी यादव, प्रिया यादव एवं अभिलाषा सिंह का चयन आईसीएसएसआर (ICSSR) डॉक्टोरल फैलोशिप 2024 हेतु हुआ है। फेलोशिप के अंतर्गत शोधार्थियों को नियमित रूप से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। इससे शोधार्थियों को अपने शोध को और अधिक उन्नत रूप से करने में सहायता प्राप्त होगी।
JNPG college news, : इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य, प्रोo विनोद चंद्रा ने विभाग के शिक्षकों, प्रो रश्मि सोनी, डॉ मनीष मिश्रा एवं सभी शोधर्थियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही प्राचार्य कक्ष में सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने महाविद्यालय में शोध कार्य को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को इस बात के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि महाविद्यालय में गुणवत्ता परक शोध कार्य एवं प्रोजेक्ट पर अपना फोकस विकसित करें तथा शोधार्थियों को अपना बहुमूल्य समय एवं योगदान तत्परता के साथ प्रदान करें। उन्होंने शिक्षा शास्त्र विभाग के शिक्षकों की शोध कार्यों के प्रति निष्ठा के लिए सराहना की।