- विभिन्न विधाओं में विकासखंड से चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय आयोजन में हिस्सा लेंगे, जिले से संभाग एवं राज्य स्तर हेतु चयन किया जाएगा।
बिलासपुर , 7 दिसम्बर , campussamachar.com, बिल्हा विकासखंड में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन पंडित देवकीनंदन उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में 11 दिसंबर को आयोजित किया गया है। युवा उत्सव 2024 -25 हेतु जारी निर्देशों के अनुसार 15 से 29 आयु वर्ग के प्रतिभागी विभिन्न 11 विधाओं में भाग ले सकेंगे।
विकासखंड युवा उत्सव के लिये नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव ने बताया युवा उत्सव में सामूहिक गीत, व्यक्तिगत गीत, सामूहिक लोक नृत्य व्यक्तिगत लोक नृत्य, तात्कालिक भाषण, कहानी लेखन, कविता,चित्रकला, हस्तशिप, कृषि उत्पाद प्रदर्शनी, विज्ञान मेला के आयोजन में युवा प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम संचालित करने के लिए संकुल समन्वयको, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को दायित्व सोपा गया है। विभिन्न विधाओं में विकासखंड से चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय आयोजन में हिस्सा लेंगे, जिले से संभाग एवं राज्य स्तर हेतु चयन किया जाएगा।
राज्य स्तर पर चयनित विजेता दल / प्रतिभागी 12 से 16 जनवरी 2025 राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग ले सकेंगे। बिल्हा बीआरसीसी डीपी चंद्राकर ने बताया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए युवा प्रतिभागी एवं विद्यार्थी गण संकुल समन्वयको के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं।