Breaking News

khun khun ji girls degree college lucknow, : कालेज में युवा मेले,  कलरव के साथ एलुमिनी मीट आयोजित, मुख्य अतिथि समाज सेविका नम्रता पाठक ने सेल्फी खिंचवाई और छात्राओं को …

  • संपूर्ण युवा महोत्सव कलरव का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.अंशु केडिया जी के निर्देशन एवं समस्त शिक्षिकाओं के सहयोग से संपन्न हुआ।
  • मुख्य अतिथि  श्रीमती नम्रता पाठक जी ने मेले के प्रत्येक स्टॉल पर जाकर बच्चों के साथ बातचीत की और उनकी बनाई गई चीजों को स्वाद लेकर बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया,

लखनऊ , 7 दिसम्बर ,  campussamachar.com,  खुन खुन जी गर्ल्स महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow,)  में  आज 7 दिसम्बर को  युवा मेले,  कलरव के साथ एलुमिनी मीट आयोजित हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि  समाज सेविका नम्रता पाठक जी एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की उप प्रबंधक एवं लायंस क्लब वसुंधरा की अध्यक्षा श्रीमती अनीता अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति से सभी का हौसला बढ़ाया.

lucknow  news : मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने सर्वप्रथम फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया मेले में छात्राओं द्वारा बहुत से आकर्षक एवं मनोरंजक स्टॉल को लगाया गया जिसमें पानी पूरी, चाट, भेलपूरी, सिंघाड़े, धनिया आलू, फ्राइड राइस आदि थे, मेले में रंग भरने का कार्य मेहंदी काउंटर, सेल्फी प्वाइंट, रंगारंग कार्यक्रम के लिए डांस फ्लोर आदि का भरपूर आनंद लिया .

lucknow college news : मुख्य अतिथि  श्रीमती नम्रता पाठक जी ने मेले के प्रत्येक स्टॉल पर जाकर बच्चों के साथ बातचीत की और उनकी बनाई गई चीजों को स्वाद लेकर बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया, सेल्फी पॉइंट पर उन्होंने सेल्फी खिंचवाई और मेहंदी काउंटर पर मेहंदी भी लगवाई। अंत में उन्होंने मेले में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मैडल दिए, तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने उनकी नारी शक्ति से उन्हें परिचित कराकर प्रोत्साहित किया छात्राओं के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow) को एक ओपन जिम दिलवाने का भरोसा दिलाया ।

युवा महोत्सव के साथ “पुरातन छात्र समागम “, “शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। पुरातन छात्र समागम मे भारत सरकार मंत्रालय से सम्बध्द प्राची शुक्ला, प्रो माधुरी यादव, प्रो आरती कनौजिया, लोक गायिका अंजलि खन्ना, डॉ राजेश कुमारी, कवियत्री गीता खन्ना आदि के साथ लगभग 60 पुरातन छात्राए सम्मिलित हुई। महाविद्यालय की बहुत सी पुरानी छात्राए जो आज उच्च पदों पर कार्यरत है सभी ने महाविद्यालय में अपने सफर को और अपनी पुरानी यादों को साझा किया,एल्यूमिनी मीट के अतिथियों ने ही महाविद्यालय(  khun khun ji girls degree college lucknow)  की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को तथा अंतर- विद्यालयी प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए.

khun khun ji girls degree college lucknow   : युवा मेले के आयोजन में डॉ प्रीति सिंधी, डॉ अपर्णा, प्रो बीना यादव, डॉ सुनीता यादव, डॉ सुप्रिया सिंह के साथ महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर स्टाफ ने भरपूर सहयोग दिया .

प्राचार्या द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेड   राजीव शुक्ला,   निरंजन शर्मा जी के साथ सभी अतिथियों, स्टाफ एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया .  संपूर्ण युवा महोत्सव कलरव का आयोजन महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow)   की प्राचार्य प्रो.अंशु केडिया जी के निर्देशन एवं समस्त शिक्षिकाओं के सहयोग से संपन्न हुआ।

 

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech