- विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रोफेसर एस एन कपूर भूतपूर्व विभाग अध्यक्ष प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व रहे .
- राज्य संग्रहालय द्वारा महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया
- डॉक्टर अंबेडकर के जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगों का भी छाया चित्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया।
लखनऊ, 6 दिसंबर. campussamachar.com, शशि भूषण बालिका विद्यालय डिग्री कॉलेज ( Shashi Bhushan Girls Degree College Lucknow ) में आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रोफेसर एस एन कपूर भूतपूर्व विभाग अध्यक्ष प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व ने अंबेडकर जी पर व्याख्यान दिया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर रितु तिवारी असिस्टेंट प्रोफेसर करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज लखनऊ ने व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सुमिता दत्त वाइस प्रेसिडेंट शशि भूषण डिग्री कॉलेज ने की।
lucknow news today : प्राचार्य प्रोफेसर अंजुम इस्लाम एवं अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में राज्य संग्रहालय लखनऊ की निदेशक के निर्देशन में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें संग्रहालय द्वारा संकलित अनेक कला एवं संस्कृति पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसी क्रम में डॉक्टर अंबेडकर के जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगों का भी छाया चित्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में राज्य संग्रहालय द्वारा महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया । दोनों ही प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। मंच का संचालन डॉक्टर अंशुल सिंह व रमा मिश्रा ने किया।
lucknow college news : इस कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राज्य संग्रहालय लखनऊ की तरफ से सहायक निदेशक डॉक्टर अलसाज फातिमा ने अपने सहयोगियों के साथ आयोजन को सकुशल संपन्न कराया