Breaking News

khun khun ji girls degree college lucknow, : कालेज में 7 दिसंबर को कलरव यूथ फेस्ट  का आयोजन, प्रख्यात समाजसेवी नम्रता पाठक होंगी चीफ गेस्ट

प्रख्यात समाजसेवी नम्रता पाठक

लखनऊ,  6 दिसंबर. campussamachar.com,  खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज चौक लखनऊ ( khun khun ji girls degree college lucknow)   में ०7 दिसंबर को कलरव  यूथ फेस्ट  का आयोजन किया जा रहा है . इसके साथ ही एल्मुनाई मीट और पेरेंट टीचर्स मीटिंग का भी आयोजन किया जा रहा है.

कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow)  की प्राचार्य प्रोफेसर अंशु केडिया ने  7 दिसंबर को होने वाले आयोजनो की विस्तार से जानकारी दी.  प्रोफेसर केडिया के अनुसार खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज  में सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक एल्मुनाई मीट का आयोजन किया जाएगा . इसी के साथ सुबह 11:30 बजे से 12:30 तक पेरेंट टीचर्स मीटिंग होगी और दोपहर 12:30 बजे से कलरव यूथ फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है .  प्रोफेसर केडिया के मुताबिक इस  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी नम्रता पाठक होंगी. उद्घाटन दोपहर एक बजे होगा . कार्यक्रम की सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech