Breaking News

bilaspur school news : संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा , जानिये किन स्कूलों ने जीती खेल स्पर्धा और कैसे हुआ सेवानिवृत्त शिक्षकों का भव्य सम्मान 

  • विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ साथ खेल में दिखाया प्रतिभा 

बिलासपुर , 6 दिसंबर ,    संकुल सेमरताल में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। BEO सुनीता धुर्वे BRC देवी चंद्राकर जी के मार्गदर्शन में   5 दिसम्बर 2024 एवं 6-12-2024 को संकुल स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया.

cg news in hindi :  संकुल प्रभारी अनिल कुमार वर्मा एवं सतीश कुमार धीवर भाजपा वरिष्ठ सदस्य एवं धीवर समाज के मुख्य अतिथि में खेल का शुभारंभ किया गया सबसे पहले 100मीटर दौड़ प्रारंभ किया गया.  जिसमें प्रा शाला बालक वर्ग में प्रथम समर सूर्यवंशी द्वितीय स्थान प्रवीण नहरीभाठा बालिका वर्ग दौड़ में पुजा यादव प्रा शाला सेमरताल द्वितीय सोनाक्षी दुबे प्रा शाला गतौरी।

bilaspur news today :  मिडिल स्कूल बालिका वर्ग 100मीटर में शा क पूर्व मा शाला सेमरताल प्रथम शा पूर्व मा गतौरी द्वितीय रस्सी कुद में प्रथम स्थान गतौरी द्वितीय स्थान भदौरियाखार खो खो में प्रथम गतौरी द्वितीय क पूर्व सेमरताल कब्बड्डी बालक वर्ग प्रथम बालक पूर्व मा सेमरताल खो खो फाइनल में प्रा शाला सेमरताल प्रथम द्वितीय स्थान प्रा शाला गतौरी कुर्सी दौड़ प्रथम नवगंवा द्वितीय नहरीभाठा जलेबी दौड़ प्रथम नहरीभाठा द्वितीय प्रा शाला सेमरताल फुगड़ी में प्रथम प्राची धीवर प्रा शाला सेमरताल द्वितीय लुकेश्वरी गतौरी रंगोली में नियति प्रथम पूर्व मा क सेमरताल निबंध प्रतियोगिता में प्रथम क पूर्व मा शाला सेमरताल वैलून में प्रथम प्रा शाला सेमरताल द्वितीय स्थान में विद्या मंदिर गतौरी विजेता रहे।

bilaspur news :  गोला फेंक प्रथम विद्या मंदिर गतौरी  द्वितीय स्थान पू मा शाला गतौरी रहे। चित्र कला में रचना सूर्यवंशी शा क पूर्व मा शाला सेमरताल द्वितीय उन्नति धीवर शा क पूर्व मा शाला सेमरताल  द्वितीय दिवस फुगड़ी प्रतियोगिता, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, और वैलून प्रतियोगिता रखा था इसके भाषाई सप्ताह अंतर्गत शा क पूर्व मा शाला सेमरताल के बालिकाओं ने रोल प्ले, कविता एवं अन्य भाषाओं के बारे जानकारी प्रस्तुत किया।  दोपहर एक बजे भोजन अवकाश रखा गया जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं खिलाड़ियों को भोजन कराया गया।


 इन सेवानिवृत्त शिक्षकों हुआ सम्मान 

bilaspur school news today :  इसके बाद वर्तमान सत्र में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक साथियों को आमंत्रित किया गया था जिसे आज संकुल स्तरीय सम्मान किया गया जिसमें चंद्र कुमार महिलांगे जी, जवाहर श्रीवास जी, सुरेश कुमार दुबे जी, शिवकुमार साहू जी सभी प्रधान पाठकों को श्री फल साल से क्रमशः सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय भाजपा के वरिष्ठ सदस्य एवं शा उ मा शाला सेमरताल के शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, यशवंत सिंह ठाकुर भाजपा सदस्य सतीश कुमार धीवर शाला प्रबंध समिति क पूर्व मा शाला सेमरताल के अध्यक्ष संकुल प्रभारी अनिल कुमार वर्मा ने सम्मानित किया।  सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय जी ने आगे आगे बढ़ना है तो मन को मारे मत बैठो गीत से सबको ओतप्रोत कर दिया।

संकुल स्तरीय खेलकूद शानदार प्रतियोगिता के लिए संकुल प्रभारी संकुल समन्वयक एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी।  सफल कार्यक्रम के लिए विशेषकर शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी को सभी उपस्थित अतिथियों ने प्रशंसा की कहा कि वर्मा जी अपने कर्तव्य पर हमेशा डटे रहते हैं उनका हर कार्यक्रम सरहानीय रहता है ऐसे शैक्षिक समन्वयक को तो पुरस्कृत किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शांति तिर्की प्रधान पाठक शा क पूर्व मा शाला सेमरताल प्रदीप कुमार मुखर्जी, भुवनेश्वर कुमार पटेल, सुमन राजेन्द्र कौशिक, क्रांति सिंगरोल,निलिमा निकोसे,किर्तन बंजारे, दिनेश कुमार कोरी, महावीर कौशिक, रूपराम निर्मलकर, गौतम दास मानिकपुरी, राधा टडंन, बालमुकुंद शर्मा, इंदिरा कश्यप, अनुपमा गौरहा, माया बरगाह, अनिता बोरकर, सुनिता टोंडे, अनुपनुतन एक्का, शिप्रा आश्ना लहरी प्रधान पाठक गतौरी संजय सोनवानी, रजमुनिया भगत,सुभा पांडेय, राजेश्वरी देवांगन, नमिता बेहार शर्मा,निलिमा निकोसे  रोहित खरे,दिलीप कुमार, महिला स्व-सहायता समूह पद्मावती मरावी, अंकिता धीवर, रजनी यादव जी का शत-प्रतिशत सहयोग रहा।  कार्य क्रम सफल संचालन भुनेश्वर कुमार पटेल एवं आभार व्यक्त सुमन राजेन्द्र कौशिक ने किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech