वाराणसी , 27 नवम्बर, campussamachar.com,उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ ( Federation Of U.P. University College Teacher Association ) के संयुक्त मंत्री डॉ गंगेश दीक्षित द्वारा कल 26 नवंबर 2024 को उच्च क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी को दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही शुरू हो गई है .
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश वर्मा ने आज 27 नवंबर को संयुक्त मंत्री द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेखित माँगों को तत्काल पूरा करने के लिए संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी है. क्षेत्र शिक्षा अधिकारी द्वारा कालेजों के प्राचार्यों और प्रबंधकों को जारी किए गए परिपत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अशासयकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय के शिक्षकों से जुड़ी पेंशनऔर एनपीएस पासबुक को अपडेट करने की प्रक्रिया तत्काल रूप से पूरी की जानी चाहिए . nps की पासबुक शिक्षकों को साल में कम से कम एक बार दिखाई जाए .
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ ( Federation Of U.P. University College Teacher Association ) के संयुक्त मंत्री डॉ गंगेश दीक्षित के अनुसार सहायता प्राप्त महाविद्यालय के नवीन पेंशन से आच्छाधारी शिक्षकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए कल उन्होंने उच्च क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी को ज्ञापन सोपा था और इस समस्याओं को तत्काल दूर करने का आग्रह किया था. उच्च क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश वर्मा ने ज्ञापन के आधार पर शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.