Breaking News

Federation Of U.P. University College Teacher Association : FUPUCTA के संयुक्त मंत्री डाक्टर गंगेश दीक्षित ने क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी वाराणसी को सौंपा ज्ञापन , इन दो मांगों को पूरा करने का किया आग्रह

वाराणसी , 26 नवंबर, campussamachar.com,. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ ( Federation Of U.P. UniversityCollege Teacher Association ) के संयुक्त मंत्री डाक्टर गंगेश दीक्षित (सहायक आचार्य हिंदी विभाग नागरिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंघई , जौनपुर) ने आज वाराणसी क्षेत्रीय अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश वर्मा से मिलकर अवकाश प्राप्त शिक्षकों का अवशेष भुगतान के लिए निवेदन किया , जिसके लिए उन्होंने 2  माह के अंदर भुगतान कराने का आश्वासन दिया है । इसी प्रकार N P S से आच्छादित शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की  और इन शिक्षकों की पासबुक बनवाकर अपडेट कराने हेतु पत्रक भी दिया, इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश वर्मा ने शीघ्र आदेश जारी कर इस कार्य को भी कराने का आश्वासन दिया ।

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी के क्षेत्र में आने वाले सभी अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय के नवीन पेंशन योजना से आच्छादित प्राध्यापकों के वेतन से प्रतिमा एनपीएस की कटौती हो रही है लेकिन इस राशि की मैचिंग के साथ शिक्षकों के PRAN खाते में पोस्टिंग नहीं हो पा रही है.  इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि किसी भी प्राध्यापक को उनके एनपीएस खाते का आधिकारिक विवरण भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है .

यह भी पढ़ें : Vidyant Hindu PG College : विद्यान्त हिन्दू पीजी कालेज में विशेष व्याख्यान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाई गई कालिदास जयंती

महासंघ ( Federation Of U.P. University  College Teacher Association ) के संयुक्त मंत्री  डाक्टर  गंगेश दीक्षित ने क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी क्षेत्रीय अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश वर्मा से आग्रह किया है कि इन दोनों समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करते हुए सभी प्राध्यापकों की एनपीएस पासबुक अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी करें .

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech