जांजगीर चांपा , 26 नवंबर, campussamachar.com, डॉ भीमराव अंबेडकर जी की अध्यक्षता में आज ही के दिन 26 नवंबर सन् 1949 को 289 सदस्य मिलकर संविधान सभा में आज ही के दिन पारित किया गया जिसके उद्देशिका को वचन प्रत्येक प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला और हार्इ तथा हॉयर सेकंडरी स्कूलों में किया गया।
इसी तारतम्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोरा विकासखंड अकलतरा के प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर संविधान दिवस धूमधाम से मनाया।सर्वप्रथम शाला के प्रधान पाठक जयंत सिंह क्षत्रिय ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा होती है जिसके तहत हमारे देश की नियम कानून तथा व्यवस्था बनी है तथा हमारा भविष्य संविधान के पन्नो पर कैद होता है।संविधान में अधिकार ,कर्तव्य तथा मूल विचार इत्यादि शामिल है।
शाला की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रामा प्रधान ने विस्तार से बताया कि 26 जनवरी 1950 में देश में प्रभावी तरीके से लागू किया गया जिसको प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।कार्यक्रम में कक्षा 7 वी की छात्र कु सुभद्रा शांडिल्य ने संविधान में लिखित मौलिक अधिकार और कर्तव्य को वर्णित किया।कक्षा आठवी के छात्र रघुवीर धैर्य ने भी संविधान की विशेषता पर प्रकाश डाला। कु साधना ने संविधान पर विभिन्न प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया और सही उत्तर देने वाले को शिक्षक धनेश राम वर्मा और शैलेंद्र कुंभकार के द्वारा पुरस्कृत भी किया।
Janjgir Champa News : इस अवसर पर प्राथमिक शाला अमोरा के प्रधान पाठक लोकपाल बर्मन ने सभी छात्र छात्राओं को कर्सिव राइटिंग वाली पुस्तक प्रदान किया । शाला के शिक्षक श्रवण कुमार भानू ,योगेंद्र मिरि,मध्याह्न भोजन के सभी सदस्य उपस्थित थे।