- प्रो. कर्ण की इस उपलब्धि पर महाविहार के अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्रों ने हर्ष जताया।
पटना/नई दिल्ली , 27 नवम्बर, campussamachar.com, नव नालन्दा महाविहार, नालन्दा बिहार ( NAVA NALANDA MAHAVIHARA UNIVERSITY) के संस्कृत विभाग के आचार्य एवं अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. विजय कुमार कर्ण भीष्म सनातन वैदिक हिन्दू यूनिवर्सिटी, एरिजोना, अमेरिका ( यू. एस. ए) को एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
nav nalanda mahavihar, : उक्त विश्वविद्यालय ( Bhishma Sanatan Vedic Hindu University | Sanatan Hindu ) ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ को ध्येय वाक्य बनाकर एवं भारतीय ज्ञान परम्परा को केन्द्र में रखकर उक्त यूनिवर्सिटी संचालित है। इस यूनिवर्सिटी में सनातन भारतीय ज्ञान परम्परा, हिन्दू धर्म ज्ञान, वेद एवं वैदिक विजडम में एम. ए के अतिरिक्त सनातन हिन्दू संस्कार, संस्कृत भाषा, सनातन हिन्दू संस्कृति, सनातन हिन्दू धर्मोंपदेशक चैंपियनशिप प्रोग्राम में बी. ए के अतिरिक्त पीएचडी एवं पीडीएफ बाय प्रैक्टिस की उपाधियां भी प्रदान की जाती है। वर्तमान में इस यूनिवर्सिटी में 9000 से भी ऊपर विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस यूनिवर्सिटी ( Bhishma Sanatan Vedic Hindu University | Sanatan Hindu) के एडवाइजरी बोर्ड में डॉ. सी. एस. आर प्रभु , उस्ताद उस्मान खान, डॉ. बसन्त शिन्दे, प्रो. रविन्द्र कुलकर्णी, डॉ. संध्या पूरेचा, डॉ. आर. बी. जहांगीरदार जैसे प्रख्यात विशेषज्ञ भी शामिल हैं। प्रो. कर्ण की इस उपलब्धि पर महाविहार के अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्रों ने हर्ष जताया। उक्त सूचना महाविहार के सूचना एवं जन सम्पर्क प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार ने दी।