- इस अवसर पर सभी शाला की सभी शिक्षक शिक्षकाए सुनील बंजारे , संध्या चतुर्वेदी ,सरिता साय शेरा, बसंत पांडे , प्रेम बल्लभ शुक्ला,श्रीमती अनीता बंजारे एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
बिलासपुर , 27 नवम्बर .भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर प्रतिवर्ष 26 जनवरी को भारतीय संविधान के रूप में मनाया जाता है इसी तारतम्य में आज जनपद प्राथमिक शाला जलसों में भी भारतीय संविधान दिवस मनाया गया। प्रार्थना सभा में भारतीय संविधान के उद्देशिका का वाचन संस्था प्रमुख निशा अवस्थी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को कराया गया।
संविधान का महत्व समझाया गया। साथ ही बहुत सारी जानकारी संविधान से संबंधित दी गई। 26 नवंबर 1949 में आज के दिन संविधान को अपनाया गया था। जो कि 26 जनवरी 1950 को भारत में लागू हुआ। हमारा संविधान सर्वोच्च मानवीय मूल्य उत्कृष्ट लोकतांत्रिक आदर्श कर्तव्यों व अधिकारों की पावन अभिव्यक्ति है। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जैसे चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता जिसमें सभी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का पेंटिंग बनाया और संविधान से संबंधित निबंध लेखन कार्य कराया गया।
इस अवसर पर सभी शाला की सभी शिक्षक शिक्षकाए सुनील बंजारे संध्या चतुर्वेदी ,सरिता साय शेरा , बसंत पांडे , प्रेम बल्लभ शुक्ला श्रीमती अनीता बंजारे एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Educational news Portal
campussamachar.com
अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –
95545 01312