- संकुल समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने मध्यान्ह भोजन योजना का उचित संचालन पर प्रकाश डाला गया जिसमें शासन के निर्देशानुसार मीनू के अनुसार भोजन,परोसा जाए स्वच्छता,हरा सब्जी,दाल का सही मात्रा चावल का सफाई, बर्तन सफाई खाना बनाने वाली रसोईयों का साफ सुथरा रहने का निर्देश दिया गया।
बिलासपुर , 27 नवम्बर, campussamachar.com, संकुल सेमरताल अंतर्गत समस्त प्रधान पाठक एवं स्व सहायता समूह के अध्यक्ष सचिव रसोईया की बैठक आज 27 नवम्बर 2024 को आयोजित की गई . संकुल प्रभारी अनिल कुमार वर्मा संकुल समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा प्रधान पाठक शांति तिर्की प्रधान पाठक भुनेश्वर पटेल ने संबोधित किया।
मां सरस्वती की पूजा अर्चना पश्चात् मध्यान्ह भोजन के संबंध में संबंध में अवगत कराया गया। BEO BRC के मार्ग दर्शन में संकुल केन्द्र सेमरताल के प्रधान पाठक एवं स्व सहायता समूह के अध्यक्ष सचिव रसोईया को बैठक में बुलाया गया था। संकुल समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने मध्यान्ह भोजन योजना का उचित संचालन पर प्रकाश डाला गया जिसमें शासन के निर्देशानुसार मीनू के अनुसार भोजन,परोसा जाए स्वच्छता,हरा सब्जी,दाल का सही मात्रा चावल का सफाई, बर्तन सफाई खाना बनाने वाली रसोईयों का साफ सुथरा रहने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा बच्चों को खाना बैठाकर देना, खाना गैस चुल्हे से बनाना, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। प्रधान पाठकों को समय समय पर मध्यान्ह भोजन का जाच करने और चखना रजिस्टर बनाने को कहा गया। इसके अलावा अध्यापन संबंधी चर्चा, आगामी खेलकूद प्रतियोगिता पर चर्चा।यू डाईस, अपार आई डी पर चर्चा की गई। अंत में सभी उपस्थित समुह के सदस्यों शिक्षको को सल्पाहार दिया गया। सभी प्रधान पाठक बैठक में उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापित भुनेश्वर पटेल प्रधान पाठक सेमरताल ने किया।