- संकुल समन्वयक सुनील पांडे डॉक्टरों की टीम के साथ लगातार बातचीत करते हुए और प्रधान पाठिका रश्मि पांडे की मेहनत से बच्चों का इलाज सुनिश्चित कराया और बच्चे का सफलतापूर्वक इलाज होना सुनिश्चित हुआ ।
बिलासपुर , 24 नवम्बर ,campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला परसदा संकुल तिफरा के कक्षा पहली के विद्यार्थी प्रेमप्रकाश श्रीवास पिता दिलेश्वर श्रीवास के द्वारा शनिवार को खेल-खेल में एक रुपए का सिक्का निगल लिया गया था जैसे ही इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को हुई स्वास्थ्य विभाग के साथ सामंजस्य बनाते हुए तत्काल बच्चे को प्रधान पाठक रश्मि पांडे और सहायक शिक्षिका नंदनी कौशिक के द्वारा सिम्स में भर्ती कराया गया.
इस दौरान बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनीता ध्रुव , प्रधान पाठिका रश्मि पांडे शिक्षिका नंदिनी कौशिक रात 9:00 बजे तक मौके पर मौजूद रहे और संकुल समन्वयक सुनील पांडे डॉक्टरों की टीम के साथ लगातार बातचीत करते हुए और प्रधान पाठिका रश्मि पांडे की मेहनत से बच्चों का इलाज सुनिश्चित कराया और बच्चे का सफलतापूर्वक इलाज होना सुनिश्चित हुआ ।संकुल समन्वयक के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया साथ ही शहरी स्रोत समन्वयक शहरी वासुदेव पांडे जी को भी अवगत कराया गया.
इस बीच जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू ने फोन के माध्यम से लगातार हालचाल जाना । दूसरे दिन शहरी स्रोत स्रोत समन्वयक शहरी एवं संकुल समन्वय तिफरा सुनील पांडे साथ ही प्रधान पाठिका रश्मि पांडे, वरिष्ठ शिक्षक रंजीत बनर्जी सब लोग सिम्स पहुंचकर बच्चे का हाल-चाल जाना और पालक से अनुरोध किया गया बच्चों को पैसे ना दिया जाए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लगातार मेहनत से इलाज संभव हुआ इस प्रकार उक्त बच्चे का सफल इलाज हुआ जिसके लिए अभिभावकों के द्वारा आभार प्रकट किया गया।