Breaking News

bilaspur news today : मल्हार महोत्सव के बजट अनुदान में 4 गुना बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री की घोषणा से क्षेत्र में उत्साह

file photo

बिलासपुर , 23 नवंबर, campussamachar.com,  मुख्यमंत्री ( CG CM Vishnudev Sai)   द्वारा मल्हार महोत्सव के लिए बजट अनुदान को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किए जाने की घोषणा  तोखन साहू केंद्रीय मंत्री के अनुशंसा पर की गई है। यह घोषणा मल्हार महोत्सव समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी के आग्रह पर की गई, जिसके बाद मल्हार और आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

मुख्यमंत्री ( CG CM Vishnudev Sai)  की इस घोषणा पर मल्हार महोत्सव समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट अनुदान में इस वृद्धि से सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहन मिलेगा और कलाकारों को अपनी कला प्रस्तुत करने के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने इसे क्षेत्र के सांस्कृतिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर हेमंत तिवारी के साथ रामनारायण भारतद्वाज, रामदुलार कौशले (पूर्व मंडल अध्यक्ष), रामायण पाण्डेय, रबी केवट, कृष्णकुमार साहू, राजेश पटेल, बहोरान केवट, चेतन तिवारी और प्रेमप्रकाश तिवारी ने भी मुख्यमंत्री ( CG CM Vishnudev Sai)   को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया।  बढ़ा हुआ बजट अनुदान क्षेत्र के सांस्कृतिक और सामाजिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक साबित होगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech